कोरोनावायरस लाइव: दुनिया में कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख के क़रीब, 9 लाख 22 हज़ार से ज़्यादा मौतें

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले भारत समेत दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना मामलों (Coronavirus Cases India) की संख्या 4754357 हो गई है जिसमें 973175 सक्रिय मामले हैं, वहीं 3702596 मामले अब तक रिकवर हो चुके हैं. देश में 78586 मौतें कोरोनावायरस के चलते हुई हैं.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस से 28,884,553 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 922,212 है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ें लाइव अपडेट्स…

Coronavirus Live Updates:

  • पिछले 24 घंटों में किए गए 15,515 परीक्षणों में से 1,292 मामले सामने आए है. 14,1763 कुल मामलों में 1,10,882 केस रिकवर हुए हैं. 30,409 एक्टिव केस, 469 राज्य में अब तक मौतें हुई हैं: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *