छोड़िए पेट्रोल-डीजल का चक्कर! खरीदिए इलेक्ट्रिक कार, पाइए 1.5 लाख तक सब्सिडी, जानिए कैसे
Electric Vehicles Subsidy: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर लोगों का रूझान बढ़े, लोग पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर स्विच करें, इसके लिए केंद्र सरकार से लेकर कई राज्य सरकारें योजनाएं चला रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने एक कैम्पेन शुरू किया है
नई दिल्ली: Electric Vehicles Subsidy: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर लोगों का रूझान बढ़े, लोग पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर स्विच करें, इसके लिए केंद्र सरकार से लेकर कई राज्य सरकारें योजनाएं चला रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने एक कैम्पेन शुरू किया है. इस कैम्पेन के जरिए लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों के फायदे गिनाए जाएंगे, साथ ही सब्सिडी की भी जानकारी दी जाएगी.
Switch Delhi कैम्पेन लॉन्च
निजी वाहन रखने वाले लोग (Private Vehicle Owners) इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर स्विच करें इसके लिए दिल्ली में डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) ने ‘स्विच दिल्ली कैम्पेन (Switch Delhi campaign)’ की शुरुआत की है. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Transport Minister Kailash Gahlot) ने WRI के साथ मिलकर इस कैम्पेन को लॉन्च किया है. WRI एक रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन है, जो पर्यावरण और सामाजिक सरोकार के विकास कामों को प्रोत्साहित करता है.
‘दिल्ली बनेगी EV कैपिटल’
इस कैम्पेन के लॉन्च के मौके पर कैलाश गहलोत ने कहा कि ‘ये कैम्पेन उस वादे को और मजबूती देने के लिए लॉन्च किया गया है जिसमें दिल्ली को इलेक्ट्रिक गाड़ियों की क्रांति का हिस्सा बनाया जाएगा और भारत में दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल की राजधानी बनेगी. मैं दिल्लीवासियों से कहता हूं कि वो भी इस वचन को लें जो इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर स्विच करना चाहते हैं और अगले तीन साल में अपने क्षेत्र में चार्जिंग प्वाइंट लगवाना चाहते हैं. मैंने आज ये प्रण लिया है और उम्मीद करता हूं कि सभी लोग ऐसा करेंगे’
दिल्ली में अबतक 7000 इलेक्ट्रिक व्हीकल रजिस्टर्ड
कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली में अबतक 7000 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल रजिस्टर्ड हो चुके हैं. अबतक 210 अप्रूव्ड मॉडल्स पर कुल 13.5 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है. इस कैम्पेन के वेबीनार में करीब 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल समर्थक जुड़े और पैनल चर्चा में हिस्सा लिया. जिसमें EV क्षेत्र के एक्सपर्ट्स शामिल रहे. इसमें चर्चा हुई कि कैसे दिल्ली EV क्रांति को आगे लेकर जा सकती है.
‘दिल्ली में 2024 तक 25 परसेंट गाड़ियां इलेक्ट्रिक होंगी’
इसके पहले 4 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ‘2024 तक दिल्ली में जितनी भी गाड़ियां खरीदी जाती हैं, उसमें से कम से कम 25 परसेंट इलेक्ट्रिक गाड़ियां होनी चाहिए, ऐसा खाका तैयार करना है. इसके लिए लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदें, दिल्ली सरकार ने बड़े स्तर पर सब्सिडी का प्लान बनाया है.
‘इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलेगी इतनी सब्सिडी’
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ‘जैसे आप टू-व्हीलर या थ्री व्हीलर खरीदते हैं तो आपको 30,000 रुपये तक की सब्सिडी आपको मिल सकती है. अगर आप 4-व्हीलर खरीदते हैं तो आपको लगभग 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है. ये सब्सिडी भी आपके व्हीकल खरीदने के 3 दिन के अंदर आपके अकाउंट में आ जाती है. और जितने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदे जाएंगे उस पर कोई रोड टैक्स नहीं लगेगा, रजिस्ट्रेशन चार्जेस नहीं लगेंगे, वो भी फ्री होगा.’
‘बाकी राज्यों से अलग है दिल्ली का कैम्पेन’
WRI इंडिया के ओ पी अग्रवाल ने कहा कि ‘दूसरे राज्यों में EV की नीतियां एक औद्योगिक पाॉलिसी ज्यादा लगती हैं, जिन्हें राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए लाया गया है. लेकिन दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी देश के लिए एक उदाहरण है, जिसमें लोगों को भारी सब्सिडी और इनसेंटिव्स दी जा रही है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर स्विच कर रहे हैं और इस क्रांति का हिस्सा बन रहे हैं.’
8 हफ्ते तक दिल्ली के हर नागरिक को जागरुक करेंगे
स्विच दिल्ली कैम्पेन के तहत ये इस सीरीज का पहला वेबीनार था, इसमें दिल्ली सरकार अपने राज्य के लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के फायदे गिनाने के लिए 8 हफ्ते तक जागरुकता अभियान चलाएगी. DDC का कहना है कि ‘इस कैम्पेन का लक्ष्य दिल्ली के हर व्यक्ति को प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों से जीरो-एमिशन वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए जागरुक करना और प्रोत्साहित करना लक्ष्य है.’