मुजफ्फरनगर: शराब के नशे में मामा से चली गोली, भांजे की मौत, Video वायरल
सीने में गोली (Firing) लगने की वजह से प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी मामा और उसका दोस्त वहां से फरार (Run Away) हो गए
यूपी (UP) के मुजफ्फरनगर में हत्या का एक लाइव वीडियो (Video) सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. ये हत्या दो दिन पहले की गई थी. ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्यूबवेल पर दारू पार्टी (Party) चल रही है, इसी दौरान एक युवक ने देसी कट्टे से गोली चला दी. गोली सीधे वीडियो बना रहे 19 साल प्रिंस को जा लगी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. गोली (Firing) लगने से प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई.
ये घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर में हुई. गांव का ही रहने वाले 19 साल के प्रिंस का मामा बुधवार शाम अपने एक दोस्त के साथ मंसूरपुर से बिलासपुर पहुंचा था. पुलिस ने बताया कि कुछ ही देर बाद प्रिंस अपने मामा और पिता के साथ खेत पर चला गया. वहां ट्यूबवेल पर बैठकर दोनों ने शराब पीना शुरू कर दिया. नशा चढ़ने के बाद प्रिंस के मामा ने अपना कट्टा चेक करने लगा तभी अचानक गोली चल गई और सीधे वीडियो बना रहे प्रिंस के सीने में जा लगी, जिसके बाद मौके पर ही प्रिंस की मौत हो गई
शराब के नशे में चली गोली
दोस्त के साथ फरार हुआ मामा
सीने में गोली लगने की वजह से प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी मामा और उसका दोस्त वहां से फरार हो गए. जैसे ही प्रिंस को गोली लगी उसके पिता ने शोर मचाना शुरू कर दिया और गांव वालों को इस घटना के बारे में बताया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शराब की वजह से मामा होश में नहीं था इसी वजह से भांजे को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.