यूपी ब्यूरोक्रेसी में हलचल, 16 सीनियर IAS अफसरों के तबादले, अमित मोहन प्रसाद स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए, देखें पूरी लिस्ट
UP News :अमित मोहन प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग, खादी और ग्रामोद्योग विभाग में अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। नवनीत कुमार सहगल से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ले लिया गया ह
उत्तर प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़ी हलचल की खबर है। योगी सरकार ने 16 सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। अमित मोहन प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग, खादी और ग्रामोद्योग विभाग में अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। नवनीत कुमार सहगल से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ले लिया गया है और उन्हें खेलकूद विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।
पार्थ सारथी सेन शर्मा को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याम विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके अलावा डॉ. हरिओम को समाज कल्याण विभाग और जनजाति विकास का निदेशक बनाया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोनिका एस गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।