गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे सुनकर भिड़ गए दो गुट, पुलिस का लाठीचार्ज, देखें तस्वीरें

गुजरात (Gujarat) के 27 जिलों में स्थानीय निकाय चुनावों (Civic Polls) के नतीजे सोमवार 2 मार्च को घोषित हो गए. इनमें 81 नगरपालिकाएं, 31 जिला पंचायतें और 231 तालुकाएं शामिल हैं. नीतेजे आने के बाद आनंद 9Anand) जिले में दो गुटों के बीच झड़प हो गई.
Gujarat Civic Poll Result Violence (3)
गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में इस बार बीजेपी ने जीत हासिल की. जीत के जश्न के बीच आनंद जिले के बोरसद गांव में दो पक्षों के बीच नारेबाजी हो गई.
2/5

Gujarat Civic Poll Result Violence

नारेबाजी के दौरान दोनों गूटों में झड़प हुई, जिससे तनावपूर्ण स्थिती पैदा हो गई.
3/5

Gujarat Civic Poll Result Violence

हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
4/5

Gujarat Civic Poll Result Violence (2)

पुलिस के लाठीचार्ज में बच्चे और महिलाएं गिर गई जिससे उन्हें चोटें आई.
5/5

Gujarat Civic Poll Result Violence (5)

पुलिस के इस व्यवहार से लोगों में रोष फैल गया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *