बंगाल में BJP ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला टिकट
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा में पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। भाजपा ने शनिवार शाम को यह लिस्ट जारी की है।
लिस्ट के अनुसार, खेजरी से शांतनु प्रमाणिक, रामनगर से सुरेश नायक, गोपीवल्लभपुर से संदीप महतो, खड़गपुर से तपन घुइया, बलरामपुर से बलेश्वर महतो और नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है। इनके अलावा पुरुलिया से सुदीप मुखर्जी और रानीबाग से खुदीराम टुडू को भी टिकट दिया गया है।
आठ चरणों में होंगे चुनाव
गौरतलब है कि बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरे चरण का, 6 अप्रैल को तीसरे चरण, 10 अप्रैल को चौथे चरण, 17 अप्रैल को पांचवे चरण की वोटिंग होगी। छठे चरण की वोटिंग 22 अप्रैल को, सातवें चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को और आखिरी यानी आठवें चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी।
बंगाल में प्रति विधानसभा खर्च की लिमिट 30.8 लाख रुपए है। पश्चिम बंगाल में इस बार 101916 पोलिंग स्टेशन होंगे जो पिछले चुनाव के मुकाबले 35 प्रतिशत ज्यादा हैं। पश्चिम बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। कोरोना को देखते हुए सभी राज्यों में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है।