CM के जन्मदिन पर आदिवासियों को बेतुकी सलाह, “शराब बनाइए, बेचिए, पिएं मत”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर बीजेपी के एक नेता आदिवासियों को कच्ची शराब बनाने और बेचने की सलाह देते नजर आए

निवाड़ीः निवाड़ी जिले के जेरा गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर बीजेपी नेता अनिल पांडे आदिवासियों को बेतुकी सलाह देते नजर आए. उन्होंने आदिवासियों से कहा कि वे कच्ची शराब बनाए भी और बेचे भी, बस पिएं मत. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

“शराब बनाइए, बेचिए, लेकिन पीजिए मत”
दरअसल, बीजेपी नेता अनिल पांडे जो दो बार पार्टी के जिला महामंत्री भी रहे है, वह 5 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन मनाने जेरा गांव की आदिवासी बस्ती में पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासियों को कच्ची शराब बनाने और बेचने की सलाह दी. अनिल पांडे ने कहा ”वे लोग खूब शराब बनाए और बेचे भी, बस शराब पीना नहीं है. इस दौरान उन्होंने बस्ती में मौजूद सभी लोगों से हाथ उठावकर उन्हें इस बात की शपथ भी दिलाई.

अनिल पांडे ने आदिवासी लोगों से कहा शराब पीने से नुकसान होता है. इसलिए उन्हें शराब पीना नहीं है, लेकिन उन्हें बनाने और बेचने से कोई नहीं रोकेगा. इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 5 मार्च का बताया जा रहा है.

खास बात यह है कि एक तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी की बात कहती नजर आ रही हैं. तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शराब के खिलाफ है. प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है. लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी नेता आदिवासियों को खुले आम अवैध शराब बनाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *