आगरा में खनन अधिकारी की गाड़ी पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास, बाल-बाल बचे
आगरा के सदर थाना क्षेत्र में खनन माफिया के गुर्गों ने शनिवार की आधी रात को जिला खनन अधिकारी पर जानलेवा हमला बोल दिया। कार में चल रहे खनन माफिया के गुर्गो ने पहले तो अधिकारी की गाड़़ी को आगे नहीं निकलने दिया। खनन अधिकारी ने कार को ओवरटेक करके गिट्टी से भरा ट्रक रोकने की कोशिश की। इस पर चालक ने खनन अधिकारी की बुलेरो पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। टक्कर से बुलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार खनन अधिकारी उनका चालक और तीन हाेमगार्ड बाल-बाल बचे। घटना के बाद चालक गिट्टी से भरा ट्रक लेकर भाग निकला। मामले में सदर थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना शनिवार की आधी रात की है। जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार सदर थाने क्षेत्र में राजस्थान से रोहता की ओर आने वाले बालू और गिट्टी से भरे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की चेकिंग पर निकले थे। उनके साथ चालक सत्य प्रकाश के अलावा होमगार्ड गजाधर सिंह, बिजेंद्र सिंह और पृथ्वी सिंह बुलेरो में थे। उनके मुताबिक इसी दौरान उन्हें सदर थाने की ओर से गिट्टी से लदा ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक के आगे कार में खनन माफिया के गुर्गे चल रहे थे। उन्होंने अपनी कार को खनन अधिकारी और ट्रक के बीच में लगा दिया। इससे कि वह ट्रक को नहीं रोक सकें।
इंस्पेक्टर सदर जितेंद्र कुमार ने बताया कि खनन अधिकारी दिनेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों का पता लगा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।