Covid Hero ACP Ramesh Nangare: वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के दो दिनों बाद हुई मुंबई के ‘कोविड हीरो’ की मौत

एसीपी रमेश नांगरे 1989 बैच के पुलिस अधिकारी थे. वे मुंबई के साकीनाका विभाग में पोस्टेड थे. बुधवार को उन्होंने दिन भर ड्यूटी की और नाइट ड्यूटी के लिए ऑफिस में ही रुक गए थे.

मुंबई (Mumbai) के कोविड हीरो के नाम से मशहूर महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी रमेश नांगरे (ACP Ramesh Nangare) की कार्डिएक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई. मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उनके कामों की काफी प्रशंसा की गई थी. WHO ने भी एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी के नाम से जानी जाने वाली धारावी में जीरो कोरोना मुहिम की कामयाबी की तारीफ की थी. मुंबई के साकीनाका डिविजन में कार्यरत अधिकारी  एसीपी रमेश नांगरे की मौत गुरुवार की सुबह हुई. उन्होंने दो दिन पहले ही  कोरोना रोधी वैक्सीन का दूसरा डोज लिया था.

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने उनकी मौत का वैक्सीनेशन से संबंध होने से इनकार किया है. एसीपी रमेश नांगरे 1989 बैच के पुलिस अधिकारी थे. अभी वे मुंबई के साकीनाका विभाग में पोस्टेड थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को उन्होंने दिन भर ड्यूटी की और नाइट ड्यूटी के लिए ऑफिस में ही रुक गए. रात में अचानक वे थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे. इसलिए सुबह 5 बजे ही वे अपने घर चले गए. उनका घर पश्चिमी मुंबई के गोराई इलाके में है

दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

रमेश नांगरे को सुबह करीब 10 बजे  हार्ट अटैक आया. उनके  परिवारवाले उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है. उनकी मौत का वैक्सीनेशन से कोई संबंध नहीं है. ना ही एसीपी नांगरे के परिवार वालों ने इस तरह की कोई शिकायत की है. रमेश नांगरे के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *