रिटायर्ड SP EOW से 33.35 लाख की ठगी

रेत खदान में पार्टनर बनाकर लाखों कमाने का दिया लालच; रुपए मांगने पहुंचने पर कहा, अब मत आना नहीं तो मारकर फिंकवा देंगे
  • वर्ष 2017 से 2021 में बलवंत नगर की घटना
  • थाटीपुर थाना में शिकायत के बाद दर्ज हुई है FIR

रिटायर्ड SP EOW को उनके ही दो पूर्व पार्टनर रेत खदान में साझेदारी का सपना दिखाकर 33.35 लाख रुपए ठग ले गए हैं। घटना शहर के बलवंत नगर थाटीपुर में वर्ष 2017 से 2021 के बीच की है। अब जब रिटायर्ड SP EOW कारोबारियों के यहां रुपए मांगने पहुंचे तो आरोपियों का कहना है कि अब वापस यहां मत आ जाना नहीं तो मरवाकर कहीं फिकवा दूंगा। घटना की शिकायत रिटायर्ड SP ने थाटीपुर थाना में की थी। जिस पर जांच के बाद पुलिस ने उनको ठगने वाले दोनों कारोबारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

शहर के थाटीपुर स्थित E-77 बलवंत नगर निवासी 69 वर्षीय ओम प्रकाश मित्तल EOW से रिटायर्ड SP हैं। 9 साल पहले वह ग्वालियर से ही रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने पुलिस को की गई शिकायत में बताया है कि वह छतरपुर जुड़ीपुर निवासी राजकुमार पटेल पुत्र रामअवतार पटेल से पहले से परिचित हैं। राजकुमार उनके बेटे पीयूष मित्तल के साथ फर्म राज कंस्ट्रक्शन में साझेदार हैं। उसमें ओपी मित्तल भी साझेदार हैं। वर्ष 2017 में राजकुमार अपने बड़े भाई सुरेन्द्र पटेल के साथ आया। उसने बताया कि एक बड़ी रेत खदान का ठेका उन्हें मिल रहा है। वह उन्हें उसमें साझेदार बना सकते हैं। ऐसे में ओपी मित्तल भी तैयार हो गए। बदले में तय हुआ कि रिटायर्ड SP EOW उन्हें 33.35 लाख रुपए अभी दे दें। शेष रकम वह खुद लगाएंगे। उनका कंपनी में हिस्सा होगा और हर महीना लाखों की इनकम होगी।

हर महीने दो लाख रुपए का दिया लालच

दोनों कारोबारियों ने रिटायर्ड SP EOW को हर महीने दो लाख रुपए देने का वादा किया। ओपी मित्तल ने अपने विभिन्न बैंक खातों से RTGS और NEFT के जरिए 33.35 लाख रुपए राजकुमार और सुरेन्द्र के खाते में जमा करा दिए। पर इसके बाद न तो रकम वापस मिली न ही हर महीने दो लाख रुपए लाभ मिला। पहले बात करने पर दोनों कारोबारी कहते रहे कि रेत खदान ठेके का काम अभी लटक गया है। इसके बाद आज कल की कहकर टालते रहे।

फोन उठाना किया बंद, घर पहुंचे तो दी हत्या की धमकी

जब रुपए लिए 3 साल से ज्यादा समय हो गया तो आरोपी कारोबारियों ने फोन रिसीव करना ही बंद कर दिया। इस पर रिटायर्ड SP EOW उनके घर पहुंचे। यहां राजकुमार और सुरेन्द्र ने कहा कि कौन से पैसे। तुमसे हमने कोई रुपए नहीं लिए हैं। अब वापस यहां आया तो तुझे मार कर कहीं फिकवा देंगे। इसके बाद रिटायर्ड SP ने मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी की FIR दर्ज कर ली है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *