Ramayan: रामायण की इन बातों पर अमल करने से जीवन में मिलती है सफलता

Ramayana Quotes In Hindi: राम नवमी का पर्व आने वाला है. इस दिन को भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं. भगवान राम का चरित्र श्रेष्ठ है. रामायण में भगवान राम के उच्च आदर्शों की झलक मिलती है.

भगवान राम ने हमेशा उच्च आर्दशों को अपनाया है. यही कारण है कि भगवान को मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है. भगवान राम का हृदय विशाल है. भगवान राम का चरित्र दया, करूणा और विनम्रता की उपयोगिता जीवन में क्या है, इस बारे में बताता है. रामायण में भगवान राम के श्रेष्ठ चरित्र का वर्णन मिलता है. रामायण में बताई गई इन बातों को हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए. इससे जीवन में सफलता प्राप्त होती है. रामायण की शिक्षाएं अनमोल हैं. इन्हें जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए.

अहंकार से दूर रहना चाहिए
रामायण ये भी बताती है कि अहंकार नहीं करना चाहिए. लंकापति रावण ने अहंकार में अपना सबकुछ नष्ट कर लिया. रावण विद्वान था. लेकिन अहंकार के चलते वह सही और गलत का भेद करने में असफल रहा. इसलिए जीवन से अहंकार का नाश करना चाहिए.

लालच दुखों में वृद्धि करता है
व्यक्ति को लालच से दूर रहना चाहिए. जो व्यक्ति लोभ में फंसा रहता है वह ईश्वर के तत्व को महसूस नहीं कर पाता है. उसका सुख चैन लोभ के कारण नष्ट हो जाता है. इसलिए जीवन का सच्चा आनंद लेना है तो लोभ से दूर रहें.

कर्तव्यों पर खरा उतरने का प्रयाय करना चाहिए
व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से करना चाहिए. जो ऐसा करने में सफल रहते हैं उनके जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. कर्तव्यों के पालन के लिए व्यक्ति को सदैव तैयार रहना चाहिए.

विनम्रता का कभी त्याग न करें
विनम्रता का कभी त्याग नहीं करना चाहिए. विनम्र व्यक्ति सभी का प्रिय होता है. हर कोई ऐसे व्यक्ति से जुड़ना चाहता है. विनम्रता व्यक्ति को कुशल और श्रेष्ठ बनाती है. किसी भी स्थिति में व्यक्ति को अपनी विनम्रता का त्याग नहीं करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *