बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का विज्ञापन बना चर्चा का विषय, जानिए क्या था विज्ञापन
भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इस बार वह अपने द्वारा अखबारों में दिए गए विज्ञापन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने इस विज्ञापन में जिस तरह से मजेदार अपील की है वह सबको भा रही है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के अन्दर इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है। लेकिन दूसरी तरफ कोरोना के मामले भी सबसे ज्यादा इंदौर से ही आ रहे हैं। ऐसे में विधायक आकाश ने कोरोना से बचाव और मास्क को लेकर अखबारों में विज्ञापन दिया है। अब इस विज्ञापन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बता दें कि संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क नाम से अभियान शुरू किया है।
इसी कड़ी में विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक अखबार में विज्ञापन देते हुए उसमें लिखवाया है कि आपसे मास्क पहनने का आग्रह करने के लिए पेपर में विज्ञापन छपवाने पर 3 लाख खर्च कर रहा हूं। इसलिए मास्क जरूर लगाए। ऊँ नम: शिवाय। साथ ही आकाश का कहना है कि वे अपने क्षेत्र में खुद भी मास्क वितरण अभियान चला रहे हैं और अब तक करीब 2 लाख मास्क बांट चुके हैं।
वहीं, इस विज्ञापन पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि वह लोगों को जागरूक करने के बजाए खुद की तारीफ कर रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “यह तो हद हो गई है। पहले बल्लेबाज़ी कांड, अंडरवियर कांड और मैं हूं खलनायक के बाद अब 3 लाख का विज्ञापन? एक जनसेवक द्वारा लाखों के विज्ञापन सिर्फ आग्रह के लिए। इतने रुपये में मास्क खरीदकर गरीबों में बांट देते, गरीबों का इलाज करवा देते।”