भिंड जिले के 11 निरीक्षकों की तबादला सूची निकली, थाना प्रभारी हुए इधर से उधर
- पुलिस अधीक्षक ने सूची जारी की।
- भिंड जिले के 11 पुलिस निरीक्षकों की तबादला सूची जारी हो गई। यह तबादला सूची पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी की है। यह सूची शुक्रवार की शाम को निकली है। इसी सूची में टीआई डीबीएस तोमर को पुलिस लाइन भिंड से मेहगांव थाना प्रभारी तैनात किया गया। वहीं निरीक्षक शिवसिंह यादव को मेहगांव थाना से मौ थाने का प्रभार सौंपा है। इसी तरह से मौ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेम किशोर चतुर्वेदी को डीसीबी भिंड का प्रभार दिया है। निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी को डीसीबी प्रभारी भिंड से आलमपुर थाना का दायित्व सौंप दिया। लहार थाना निरीक्षक उपेंद्र कुमार छारी को जिविशा प्रभारी भिंड का दायित्व दिया है। इसी तरह से निरीक्षक कुशल सिंह भदौरिया को रौन से लहार भेजा है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव को रौन थाने पर तैनात किया है। इसी तरह से निरीक्षक राजकुमार शर्मा को अजाक थाना प्रभारी से सिटी कोतवाली भिंड में भेजा है। निरीक्षक विनय सिंह तोमर को महिला अपराध सेल से ऊमरी थाना प्रभारी बनाया गया। वहीं निरीक्षक नरेंद सिंह कुशवाह को सीआईडी एडी से प्रभार मुक्त करते हुए गोहद थाना का प्रभार दिया।