पिछले 24 घंटों में सामने आए 90 हजार के करीब केस, 6 महीने में सबसे ज्यादा मामले
देश में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा योगदान महाराष्ट्र (Maharashtra) का (54 प्रतिशत) है.
देशभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और हर रोज संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हुए हैं. एक बार फिर पूरे देश से सामने आए कोरोना के नए मामलों के आंकड़ों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत के एक दर्जन से ज्यादा राज्य कोरोना की दूसरी लहर (Corona second wave) का सामना कर रहे हैं, जिसे लेकर लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. शुक्रवार को पूरे देश में कोरोना संक्रमण के 89,030 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 19 सितंबर, 2020 के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ देशभर में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,91,140 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में देश में 713 मरीजों की मौत हुई है और देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 164,162 तक पहुंच गया है. शुक्रवार को सामने आए नए मामले विशेष रूप से चिंताजनक हैं क्योंकि देश में कोरोना की पहली लहर की पीक 16 सितंबर को थी जब संक्रमण के 97,860 नए मामले दर्ज किए गए थे. भारत में सात दिनों के दौरान सामने आने वाले पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा शुक्रवार को 68,969 तक पहुंच गया, जो कि पिछले साल 13 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है.
दूसरी लहर में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी महाराष्ट्र की
देश की इस दूसरी लहर में सबसे ज्यादा योगदान महाराष्ट्र (Maharashtra) का है, जिसकी रोजाना सामने आने वाले कुल मामलों में हिस्सेदारी 54 प्रतिशत है. शुरुआत से अब तक महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा 47,827 नए मामले सामने आए हैं और 202 मरीजों की मौत हुई है. केवल मुंबई में पिछले 24 घंटे में 8,832 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह लगातार दूसरा दिन है कि राज्य ने रोजाना सामने आने वाले मामलों में नया रिकॉर्ड बनाया है. दूसरे स्थान पर कर्नाटक, जहां बीते दिन कोरोना के 4,991 नए मामले और तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ में 4,174 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
टीकाकरण अभियान में भी लाई जा रही तेजी
इसी को लेकर देश में कोरोना से निपटने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं और आज से वैक्सीनेशन ड्राइव का तीसरा चरण (Corona Vaccination 3rd Phase) शुरू हो चुका है, जिसके तहत आज 1 अप्रैल से देशभर में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन देने का कार्यक्रम शुरू किया गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत की इनोक्यूलेशन ड्राइव (वैक्सीनेशन की रफ्तार) काफी अच्छी है और कोरोना की दूसरी लहर को खत्म करने का सबसे बड़ा उपाय भी यही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार रात तक देशभर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 7,06,18,026 डोज दी जा चुकी हैं.