ढाबे के बाहर लावारिस हालत में मिली मुख्तार अंसारी की लग्जरी एंबुलेंस
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी मोहाली की अदालत में पेश होने के लिए जिस एंबुलेंस से गया था, वह बाराबंकी की रजिस्टर्ड है.
मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस (Ambulance) खेल में बड़ा खुलासा हुआ है. एंबुलेंस एक वीरान जगह पर लावारिस पाई गई है. फर्जीवाड़े की जांच करने के लिए बाराबंकी पुलिस के पहुंचते ही रोपड़ और श्री आनंदपुर साहिब हाईवे के बीच खवासपुरा गांव के ढाबे के बाहर एंबुलेंस वीरान हालत में खड़ी मिली. ये मुख्तार अंसारी की लग्जरी एंबुलेंस है.
आपको बता दें कि पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी मोहाली की अदालत में पेश होने के लिए जिस एंबुलेंस से गया था, वह बाराबंकी की रजिस्टर्ड है. यह एंबुलेंस रफी नगर निवासी डॉक्टर अलका राय के नाम पर पंजीकृत है. मामला सामने आने के बाद SIT का गठन किया गया
अलका राय से की गई पूछताछ
बाराबंकी के एडिशनल एसपी नॉर्थ की अगुवाई में एसआईटी का गठन हुआ. मऊ में बाराबंकी पुलिस ने रविवार को अलका राय से एंबुलेंस मामले में दो घंटे पूछताछ की. पूछताछ करने वाली पांच सदस्यीय टीम में दो महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थीं. इस पूछताछ में मऊ जनपद के कोतवाली पुलिस के कोतवाल डीके श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. बाराबंकी पुलिस ने उनके प्राइवेट हॉस्पिटल में ही पूछताछ की.
मुख्तार को यूपी लाने की तैयारी शुरू
मुख्तार को पंजाब की रोपड़ जेल से लाने के लिए बांदा से कल पुलिस की विशेष टीम भेजी जाएगी. आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार को विशेष सुरक्षा के बीच रोपड़ से बांदा लाया जाएगा. इसी के साथ ही बांदा मण्डल कारागर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई गई है. जेल में आने जाने वाले लोगों के साथ ही जेल में आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जाएगी. कारागार में जेल पुलिस के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से दो इंस्पेक्टरों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी जेल के बाहर मौजूद रहेगा. वहीं बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबियों को हिरासत में लिया है. सुएब उर्फ बाबी, फिरोज अहमद सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. फर्जी एंबुलेंस मामले में पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.