अमित शाह के घर चली उच्चस्तरीय बैठक, CRPF डीजी बोले – मारे गए 25 से 30 नक्सली
Sukma Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला हुआ. इसमें 22 जवान शहीद हो गए. फिलहाल अमित शाह ने सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की है
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमला के बाद गृह मंत्री अमित शाह एक्शन मोड में हैं. असम का चुनाव प्रचार छोड़कर दिल्ली लौटे अमित शाह ने रविवार रात को उच्चस्तरीय बैठक की. इसमें होम सेक्रेटरी, IB डायरेक्टर, स्पेशल DG CRPF समेत तमाम उच्च अधिकारी मौजूद थे. अमित शाह के निवास पर यह बैठक करीब एक घंटे चली. उच्च स्तर के अधिकारियों ने गृह मंत्री को बीजापुर में हुए नक्सली हमले की पूरी जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में अब तक 22 जवानों के शहीद होने की जानकारी मिली है. सुरक्षा बलों ने लापता 17 जवानों के शव बरामद किए हैं. सुरक्षा बल के अधिकारियों की तरफ से दावा किया गया है कि बड़ी संख्या में नक्सलियों को भी मार गिराया गया है.
इंटेलिजेंस फेलियर नहीं, मारे गए 25-30 नक्सली – CRPF डीजी
अमित शाह की मीटिंग से इतर सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने किसी भी तरह के इंटेलिजेंस फेलियर से इनकार किया. वह बोले कि अगर इंटेलिजेंस फेलियर होता तो फोर्स ऑपरेशन के लिए जाती ही नहीं. वहीं अगर ऑपरेशनल फेलियर होता तो बड़ी संख्या में नक्सली नहीं मारे जाते.
मीडिया से बात करते हुए सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा, ‘मारे गए नक्सलियों और घायलों को लेकर जाने के लिए तीन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल यह साफ-साफ बता पाना मुश्किल है कि कितने नक्सली मारे गए. लेकिन इनकी संख्या 25-30 से कम नहीं होगी.’
पहाड़ी पर मौजूद थे लगभग 400 नक्सली
बस्तर क्षेत्र के अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि हमले के दौरान लगभग चार सौ की संख्या में नक्सली टेकलगुड़ा गांव की पहाड़ी और उसके आसपास मौजूद थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने जब जवानों पर गोलीबारी शुरू की तब कुछ जवान बचाव के लिए सूने गांव की ओर चले गए जहां नक्सली उनके इंतजार में थे. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवानों के शव खेत और गांव की सड़क के आसपास से बरामद किए गए हैं. स्थानीय संवाददाताओं ने बताया कि शहीद जवानों के शवों में गोली लगने और कुछ जवानों के शवों में धारदार हथियार से हमला किए जाने का निशान है.