पंजाब में कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार? इस नेता की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
विधायकों के चुनावी हलफनामों के विश्लेषण में पाया गया कि 2017 में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से फिर से चुनाव लड़ने वाले विधायकों की संपत्ति में औसतन 21 फीसदी की वृद्धि हुई है.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब (Punjab) में तीन दिन बाद यानी 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए वोटिंग होगी. क्या आपको पता है कि पंजाब में कौनसा उम्मीदवार सबसे अमीर (Richest Candidate) है और उसकी संपत्ति कितनी है? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि पंजाब में किस पार्टी का उम्मीदवार सबसे अमीर. इनकी संपत्ति सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. पढ़ें हमारी ये रिपोर्ट.
सुखबीर सिंह बादल सबसे अमीर उम्मीदवार
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और पंजाब इलेक्शन वॉच के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पंजाब विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं और इनकी कुल घोषित संपत्ति 202 करोड़ रुपए है. जलालाबाद से चुनाव मैदान में उतरे सुखबीर सिंह बादल ने अपनी संपत्ति में सबसे ज्यादा 100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, यानी 2017 के 102 करोड़ रुपये से 2022 में 202 करोड़ रुपये होने की घोषणा की है. उनके चचेरे भाई और बठिंडा शहरी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता मनप्रीत सिंह बादल की संपत्ति 2017 में 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022 में 72 करोड़ रुपये हो गई है. सुनाम से चुनाव लड़ रहे आप के अमन अरोड़ा की संपत्ति 29 करोड़ रुपये बढ़ी है. 2017 में की संपत्ति 65 करोड़ रुपये थी, जो 2022 में बढ़कर 95 करोड़ रुपये हो गई है.
(सुखबीर सिंह बादल)
48 करोड़ रुपये से बढ़कर 68 करोड़ रुपये हुए कैप्टन अमरिंदर की संपत्ति
दो बार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh), जो पटियाला के तत्कालीन शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पास कोई निजी वाहन नहीं है, की संपत्ति इस बार 2017 में 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 68 करोड़ रुपये हो गई. जबकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) उन 21 विधायकों में शामिल हैं, जिनकी संपत्ति पिछले चुनावों की तुलना में घटी है.
चुनाव मैदान में 101 विधायकों के चुनावी हलफनामों के विश्लेषण में पाया गया है कि 2017 में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से फिर से चुनाव लड़ने वाले विधायकों की संपत्ति में औसतन 21 फीसदी की वृद्धि हुई है. दोबारा चुनाव लड़ रहे 101 विधायकों में से 78 विधायकों (77 फीसदी) की संपत्ति दो से बढ़कर 2,954 फीसदी और 21 विधायकों (21 फीसदी) की संपत्ति माइनस दो से घटकर 74 फीसदी हो गई है.
(चरणजीत सिंह चन्नी)
फिर से चुनाव लड़ने वाले विधायकों की औसत संपत्ति 16.10 करोड़ रुपए
एडीआर और पंजाब इलेक्शन वॉच के मुताबिक, साल 2017 में निर्दलीय सहित विभिन्न दलों द्वारा फिर से चुनाव लड़ रहे इन 101 विधायकों की औसत संपत्ति 13.34 करोड़ रुपये थी. इस बार फिर से चुनाव लड़ने वाले विधायकों की औसत संपत्ति 16.10 करोड़ रुपये है, जबकि 2017 से 2022 के बीच औसत संपत्ति 276 करोड़ रुपये है.
बता दें कि साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) पहली बार 20 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है. शिअद को जहां 15 सीटें मिली थीं, वहीं बीजेपी को तीन सीटें मिली थीं और दो सीटों पर निर्दलीय ने जीत हासिल की. पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.