सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह को मिली जान से मारने की धमकी, CRPF को मिला मेल

योगी आदित्यनाथ और अमित शाह को मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. जानिए किसने और कहां पर दी गई धमकी

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने से धमकी मिली है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सीआरपीएफ (CRPF) के मुंबई कार्यालय में ईमेल (E-Mail) के जरिए धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, मेल में धार्मिक स्थान जैसी जगह पर हमले की बात कही गई है. सीआरपीएफ मुख्यालय में एक धमकी भरा ईमेल आने के बाद हड़कंप मच गया है.

शाह को पहले भी मिली धमकी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गणतंत्र दिवस पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उनके साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरधना विधायक संगीत सोम समेत कई बड़े नेताओं को मारने की बात भी पत्र में लिखी गई थी.

योगी को मिली थी जान से मारने की धमकी
इसी साल जनवरी में भी यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) को मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. डायल 112 के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज में कहा गया है ,”जान से मारेंगे 24 घंटों के अंदर, खोज सकते हो तो खोज लो, एके-47 से 24 घंटे के अंदर मार दूंगा”. पुलिस ने छानबीन करने के बाद आरोपित को आगरा से गिरफ्तार किया था. मैसेज भेजने वाला नाबालिग था. इस मामले में भी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

सीएम योगी को कई बार मिल चुकी है धमकी
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई हो. इससे पहले भी आगरा में पिछले साल नवंबर और दिसंबर में सीएम योगी धमकी देने के दो अलग-अलग मामले सामने आए थे. इसके अलावा मई महीने में भी सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

बढ़ा दी गई थी सुरक्षा

सीएम योगी को जान से मारने की पहले भी धमकियां मिलती रही हैं. इससे पहले से ही सीएम योगी आतंकवादियों के निशाने पर रहे हैं. आईबी (IB) ने पहले भी उनकी सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट जारी किया. उन्हें Z+ सिक्योरिटी (Z+ Security) भी मिली हुई है. लगातार जान से मारने की धमकियों के चलते योगी आदित्यनाथ को सांसद बनने से पहले केंद्र सरकार की तरफ से Z लेवल की सिक्योरिटी मिली हुई थी, जिसे सीएम बनने के बाद बढ़ाकर Z+ कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *