Jharkhand: गांव में मेला बंद करने गए पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने लाठियों से पीटा, जान बचाकर भागे बीडीओ और थानेदार
झारखंड के कोल्हान के सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह में सैकड़ों गांव वाले मेले में शामिल हो रहे थे. जब स्थानीय अधिकारी बीडीओ और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे तो उन्होंने गांव वालों से मेले के आयोजन को बंद करने के लिए कहा गया
झारखंड (Jharkhand) के कोल्हान के सरायकेला-खरसावां (SERAIKELA KHARSAWAN) जिले के नीमडीह में गांव वालों ने बीडीओ और थानेदार समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. यह घटना शुक्रवार को जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी गांव में हुई है, जहां भोक्ता मेला का आयोजन चल रहा था. मेले में आस पास गांव वालों की काफी भीड़ लगी हुई थी.
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और स्थानीय प्रशासन अधिकारी बीडीओ ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से मेला को बंद करने की अपील की. जिसके बाद गांव वालों और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी बीच मामला बढ़ता देख आक्रोशित गांव वालों की भीड़ ने बीडीओ और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की.
गांव वालों ने थाना प्रभारी को पीट कर किया घायल
गौरतलब है कि बामनी गांव में मेला का आयोजन किया गया था. कोविड संक्रमण की दूसरी लहर जिसमें देश भर में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं गांव वाले मेले में भारी संख्या में बिना मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग के जुटे हुए थे. इसकी सूचना मिलने पर नीमडीह के बीडीओ मुकेश कुमार और नीमडीह थाना की पुलिस टीम वहां पहुंचे और गांव वालों से मेले के आयोजन को बंद करने को कहा गया. जिससे गांव वाले आक्रोशित हो गए और पूरे गांव के लोगों ने स्थानीय अधिकारी और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. पिटाई होता देख पुलिसकर्मी किसी तरह मौके से भागने में सफल रहे.
कोविड संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने सरकारी और निजी आफिस
झारखंड में COVID-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, क्योंकि महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे कई राज्यों में कोविड संक्रमण तेजी से अपने पैर फैला रहा हैं. वहीं शासन ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी क्षेत्र के कार्यालयों को बंद करने से मुक्त रखा गया है. जहां धार्मिक स्थान खुले हैं, लेकिन केवल श्रद्धालुओं की एक निश्चित संख्या की अनुमति है. हाल के हफ्तों में कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण अब महामारी की दूसरी लहर कहा जा रहा है.