डॉ. गोविंद सिंह ने ग्वालियर कलेक्टर को 22 बार कॉल किया, हर बार किया अनदेखा, फिर ऊर्जा मंत्री से मांगा सहयोग

  • अस्पताल में भर्ती दो कार्यकर्ताओं की मदद के लिए किए थे फोन
 

कोविड महामारी में दो कार्यकर्ताओं की मदद के लिए लहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को 22 बार कॉल किया। खास बात है कि एक बार भी फोन रिसीव नहीं हुआ और ना ही वापस कॉल आया। इसके बाद गोविंद सिंह ने ऊर्जा मंत्री से सहयोग मांगा। कलेक्टर द्वारा फोन रिसीव न करने से खिन्न पूर्व मंत्री व लहार विधायक ने उन्हें पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कलेक्टर को सजग किया है। साथ ही, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ऐसे नौकरशाहों से सावधान रहने की सलाह दी।

पूर्व मंत्री व लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने चिट्‌ठी में लिखा है कि कोविड महामारी के दौर में दो जरूरतमंदों की मदद के लिए आपको 23 अप्रैल की सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक 22 बार कॉल किया गया। पूर्व मंत्री ने लिखा कि यह फोन आपके मोबाइल नंबर 8717999836 व 8989867665 पर किया गया था। इसके अलावा, ऑफिस के फोन नंबर 0751 2446200 पर भी कॉल किया। इस दौरान आपके पीए से भी बातचीत हुई।

पूर्व मंत्री ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से सजग करते हुए कहा, प्रजातांत्रिक मुल्क में निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ ऐसे व्यवहार से वेदना हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे आपसे फोन पर बात करने का शौक नहीं है। मजबूरी में दो कार्यकर्ताओं के जीवन रक्षा के लिए मदद चाहिए थी। उन्होंने पत्र में लिखा कि ईश्वर की कृपा से आपको यह प्रतिष्ठा का पद मिला है। इसका सम्मान कर जनकल्याण की भलाई के लिए करें। इससे सम्मान बढ़ेगा।

ऑक्सीजन व रेमडेशिवर इंजेक्शन की जरूरत के लिए किया था कॉल

पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि दो कार्यकर्ता कोविड पीड़ित हैं। एक ओम हॉस्पिटल थाटीपुर और दूसरा सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर पहाड़ी पर भर्ती है। दोनों को ऑक्सीजन व रेमडेशिवर इंजेक्शन की जरूरत पूरी करने के लिए कलेक्टर को फोन किया था।

यह पत्र कलेक्टर के नाम लिखा गया है।
यह पत्र कलेक्टर के नाम लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *