भिंड का सरकारी स्कूल बना टीकाकरण केंद्र:पहले दिन18 से 44 उम्र के सौ लोगों के लगेगी कोविड वैक्सीन, वैक्सीनेशन के बाद दो लोगों से सीएम करेंगे वार्ता

भिंड जिले में 18 से 44 साल उम्र के लोगों से पांच अप्रैल से वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। यह वैक्सीनेशन का सेंटर भिंड शहर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक दो को बनाया गया है। यहां वैक्सीनेशन के बाद दो युवाओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करें। वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि 18 से 44 साल उम्र के बीच के लोगों के 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा था। शासन की ओर से वैक्सीन जारी न होने से टीकाकरण का काम रोक दिया गया था। अब 5 मई से शुरू होने जा रहा है। इस दिन वैक्सीनेशन को लेकर शाम पांच बजे तक 80 लोगों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया गया था। पहले दो दिन तक सौ-सौ लोगों के वैक्सीन लगेगी। इसके बाद डोज की संख्या बढ़ते ही प्रतिदिन मई महीने से साढ़े तीन सौ लोगों के हर वार टीकाकरण के दौरान वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इसके अलावा 5 अप्रैल को 45+ उम्र वालों को जिलेभर के 34 टीकाकरण केंद्रों पर चार हजार से अधिक वैक्सीन लगेगी।

यह रहेगी रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • आप कोविन (Co-Win 2.0) एप और उसके वेब पोर्टल cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • आरोग्य सेतु एप भी इससे जोड़ा गया है।
  • कॉमन सर्विस सेंटर और सेवा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • मोबाइल में कोविन (Co-Win 2.0) एप डाउनलोड करें अथवा वेब पोर्टल ओपन करें।
  • अपना मोबाइल नंबर डालने पर आपके पास ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर नया अकाउंट बनाएं।
  • यहां अपना नाम, उम्र, लिंग आदि जानकारी देनी होगी। एक फोटो पहचान-पत्र अपलोड करना होगा।
  • अगर आपकी उम्र 45 साल या उससे अधिक है, तो उसका प्रमाण – पत्र अपलोड करना होगा।

इसके बाद टीकाकरण केंद्र और तारीख का चुनाव करना होगा। आप दिन और सेंटर का चुनाव कर सकेंगे, इसका SMS भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *