कुंभ में शामिल हुए लोग बने ‘सुपर स्प्रेडर’, भोपाल के आसपास 50 से ज्यादा गांव में वायरस हुआ बेकाबू, कई की मौत

भोपाल के आसपास बैरसिया, गुनगा, आदमपुर छावनी, कोलार, रातीबड़, खजूरी, परवलिया, सुखीसेवनिया, बिलखिरिया समेत 50 से ज्यादा गांवों में कोरोना संक्रमण अचानक तेजी से बढ़ा है.

हरिद्वार कुंभ (Haridwar kumbh) में शामिल हुए कई लोग कोरोना संक्रमण (Corona Cases)की चपेट में आए है. वहीं बाहरी राज्यों से कुंभ में गए लोगों के वापस लौटने पर आसपास के लोग भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के लगे कई गांव में कोरोना तेजी ले फैल रहा है. माना जा रहा है कि हरिद्वार कुंभ से लौटे लोगों की वजह से इन इलाकों में संक्रमण फैला है. कुंभ से लौटे लोगों ने इलाज और जांच नहीं कराई और वो लोग खुले आम गांव में घुमते रहे जिस वजह से संक्रमण तेजी से फैल गया.

माना जा रहा है कि इन लोगों ने अस्पताल में इलाज नहीं करवाया जिस वजह से ऐसे लोगों का कोई आंकड़ा सरकार के पास नहीं है. शहर के आसपास बैरसिया, गुनगा, आदमपुर छावनी, कोलार, रातीबड़, खजूरी, परवलिया, सुखीसेवनिया, बिलखिरिया समेत 50 से ज्यादा गांवों में कोरोना संक्रमण अचानक तेजी से बढ़ा. यहां बुखार सर्दी खांसी की वजह से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं. इन गांव में कुंभ से लौटे कई लोगों की बुखार, खांसी के बाद जान भी गई है. कहा जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव की वजह लोगों कोरोना जांच नहीं करा पा रहे हैं. जो इस फैलते संक्रमण की बड़ी वजह बना है.

राज्य में कुल 1,11,223 एक्टिव केस

सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9,715 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,81,478 हो गई है. जबकि कोरोना संक्रमित नये 81 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,501 हो गया है. 7,324 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए. अब तक प्रदेश में 5,63,754 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,11,223 केस एक्टिव हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *