सुप्रीम कोर्ट के जज डीवाई चंद्रचूड कोरोना पॉजिटिव, कोविड मामले पर टली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस बीच, शीर्ष अदालत ने एक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया है बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष कोविड-19 महामारी के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने से संबंधित स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई होनी थी, जिसे पीठ के एक न्यायाधीश के कोरोना वायरस से ”संक्रमित” पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया गया है। शीर्ष अदालत के सूत्रों ने कहा कि स्वत: संज्ञान मामले पर सुनवाई करने वाली पीठ की अध्यक्षता करने वाले न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें हल्का बुखार है। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की तबीयत ठीक हो रही है।

आपको बता दें कि जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एम आर शाह की पीठ ने  कोविड-19 महामारी से निपटने में लोक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया में मदद के लिए 12 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यबल का गठन किया है। सुप्रीम कोर्ट की इस पीठ ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कार्यबल बनाने का उद्देश्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ऑक्सीजन का आवंटन के लिए कार्यप्रणाली तैयार करना है। पीठ ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लोक स्वास्थ्य व्यवस्था में मदद को लेकर राष्ट्रीय कार्यबल के समन्वयक होंगे और जरूरी होने पर उनके लिए एक अधिकारी को नामित किया जा सकता है जो अतिरिक्त सचिव से नीचे के स्तर के नहीं होंगे।

शीर्ष अदालत ने छह मई को आदेश जारी किया था । इसमें कहा गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव कार्यबल के पदेन सदस्य होंगे। पीठ ने कहा कि कार्यबल के सदस्यों में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.भाबतोश बिस्वास, गंगा राम अस्पताल, दिल्ली के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह राणा, नारायण हेल्थकेयर के अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक डॉ देवी प्रसाद शेट्टी, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लौर की प्रोफेसर डॉ.गगनदीप कांग और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लौर के निदेशक डॉ जे वी पीटर होंगे।

कार्यबल के पांच अन्य सदस्यों में मेदांता हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ.नरेश त्रेहन, क्रिटिकल केयर मेडिसीन एंड आईसीयू, फोर्टिस अस्पताल, मुलुंड (मुंबई, महाराष्ट्र) के निदेशक डॉ.राहुल पंडित और सर गंगा राम अस्पताल में सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी और गुर्दा प्रतिरोपण विभाग के अध्यक्ष डॉ सौमित्र रावत होंगे। पीठ ने कहा कि यकृत्त एवं पित्त विज्ञान संस्थान, दिल्ली में हिपैटोलॉजी (जिगर रोग) विभाग के प्रमुख डॉ.शिव कुमार सरीन, हिंदुजा हॉस्पिटल, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर जरीर एफ उदवादिया कार्यबल के सदस्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *