कर्फ्यू में दिनदहाड़े लूट:ग्वालियर में मुनीम पर चाकू अड़ाकर बाइक सवार बदमाश लूट ले गए 1.10 लाख रुपए, CCTV कैमरे की फुटेज में दिखे बदमाश

  • डबरा भितरवार रोड पर लोहगढ़ की पुलिया के पास हुई वारदात

ग्वालियर के भितरवार से कलेक्शन कर लौट रहे मां गौरी पार्ट्स फर्म के मुनीम पर बाइक सवार दो बदमाश चाकू अड़ाकर नकदी से भरा बैग छीन ले गए। वारदात शनिवार दोपहर डबरा-भितरवार रोड पर लोहगढ़ की पुलिया की है। बाइक सवार ने पहले मुनीम की गाड़ी को ओवरटेक कर रोका फिर वारदात को अंजाम दिया। बैग में 1.10 लाख रुपए रखे हुए थे। वारदात के बाद बदमाश डबरा की ओर भाग गए। वारदात की सूचना मिलते ही डबरा देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर छानबीन की है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर बाइक सवार बदमाश CCTV कैमरे की फुटेज में दिखे।

डबरा निवासी निवासी भवी सीतलानी व्यवसायी हैं। उनकी डबरा में ही मां गौरी पार्ट्स नाम से फर्म है। उनकी फर्म पर राजेन्द्र पांडेय निवासी डबरा बतौर मुनीम हैं। भितरवार साइड की तरफ की वसूली का जिम्मा राजेन्द्र पर ही है। शनिवार दोपहर वह भितरवार से 1 लाख 10 हजार रुपए का कलेक्शन कर अपने दोपहिया वाहन से वापस लौट रहे थे।

अभी वह डबरा-भितरवार रोड पर लोहगढ़ की पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। अभी मुनीम कुछ समझ पाता उससे पहले ही बाइक सवार एक युवक उतरा और गले पर चाकू अड़ा दिया। बदमाश ने उनके कंधे पर टंगा काले रंग का बैग छीना और धक्का देकर बाइक पर सवार होकर भाग गए। घटना के बाद मुनीम ने उनका पीछा करने का प्रयास भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। तत्काल मामले की सूचना पुलिस और अपने फर्म के मालिक को दी। तत्काल डबरा देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी है।

CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने रास्ते में लगे CCTV कैमरों में भी तलाशा है। स्पॉट से कुछ ही दूरी पर एक बिल्डिंग पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज चैक की तो उसमें बाइक सवार दिख गए हैं। मुनीम ने भी उनको पहचाना है। हालांकि दोनों बदमाश वारदात के समय चेहरे पर साफी बांधे हुए थे, लेकिन उनका हुलिया मुनीम ने पहचाना है।

हाई अलर्ट में लूट

रविवार को सीएम को ग्वालियर आना है। पूरे जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर है। साथ ही कोरोना कर्फ्यू भी लागू है। ऐसे में सीएम विजिट से एक दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात का अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *