वीडियो कॉल के जरिये दोस्ती बढ़ाकर युवकों को जाल में फंसाने वाली के खिलाफ पहला केस दर्ज
साइबर क्रिमिनल्स ने अब धोखाधड़ी का नया तरीका निकाला है, जो ट्रेंड में भी आ गया है. अब लड़कियां फोन के माध्यम से लड़कों से दोस्ती करती हैं, फिर…
प्रयागराज: वीडियो कॉल कर दोस्ती बढ़ाने वाली और फिर अपने जाल में फंसाने वाली लड़कियों पर केस दर्ज करने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने इसा आरोप में पहला केस फाइल दर्ज किया है. अब पुलिस मोबाइल नंबर के जरिये आरोपी की तलाश में जुटी है.
लोग रिपोर्ट दर्ज कराने में डरते हैं
बताया जा रहा है कि साइबर क्रिमिनल्स ने अब धोखाधड़ी का नया तरीका निकाला है, जो ट्रेंड में भी आ गया है. अब लड़कियां फोन के माध्यम से लड़कों से दोस्ती करती हैं. फिर न्यूड वीडियो कॉल कर उन्हें अपने झांसे में फंसा लेती हैं और ठगी करती हैं. इस मामले में कई पीड़ित आगे आने की कोशिश करते हैं, साइबर क्राइम ब्रांच में अपनी शिकायतें लेकर जाते हैं, लेकिन केस दर्ज कराने से पहले ही पीछे हट जाते हैं. ये पहली बार है जब कैंट में रहने वाले एक एडवोकेट ने इस मामले में केस दर्ज कराया है.