Aligarh: जहरीली शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक, मुख्य आरोपी का निकला BJP कनेक्शन

मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. ऋषि बीजेपी का सदस्य है और हाल ही में निर्विरोध बीडीसी भी चुना गया.

यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब (Aligarh Spurious Liquor) पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 28 लोगों की मौत (28 Deaths) हो चुकी है. वहीं करीब एक दर्जन लोगों की हालत अब भी गंभीर है जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. शराब तस्करी रैकेट के मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कया है. दो मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं. इनका बीजेपी(BJP) से कनेक्शन सामने आ रहा है.

शुक्रवार को एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा ने मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. जो अबतक फरार है. वहीं आरोपी ऋषि शर्मा का बीजेपी कनेक्शन भी सामने आ रहा है. ऋषि बीजेपी का सदस्य और सक्रिय नेता माना जाता है. ओरोपी ऋषि शर्मा हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में निर्विरोध बीडीसी भी चुना गया है. इसके साथ उसके राज्यमंत्री संदीप सिंह सहित कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी सामने आ रहे हैं. ये फोटो वायरल हो रहे हैं.

 

स्प्रिट और केमिकल मिलाकर बनाई जाती थी शराब

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ जिले में दो बड़े शराब माफिया हैं. जिले की 511 शराब की दूकानों में से ज्यादातर यह ही लोग चलाते है. कहा जा रहा कि लॉकडाउन में इन दोनों माफिया के लोगों ने नकली देसी शराब बनाकर सरकारी बारकोड लगाकर बेची. यह शराब स्प्रिट और कुछ केमिकल मिलाकर बनाई जाती थी. जहरीली शराब से मौतों की ये घटना अलीगढ़ के गांव करसुआ की है. गांव के लोगों का कहना है कि स्थानीय ठेके से ही सभी ने शराब खरीदकर पी थी, जिसके बाद मौतों का सिलसिला शुरू हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *