Aligarh: जहरीली शराब पीने से अब तक 51 लोगों की गई जान, 1 दर्जन से ज्यादा की हालत गंभीर; प्रशासन ने कंफर्म की सिर्फ 25 मौतें

शनिवार रात तक 51 लोगों का पोस्टमार्टम किया गया है. लगातार शव वहां पहुंच रहे हैं. वहीं प्रशासन अब भी 25 मौतों की ही पुष्टि (Admin Confirm 25 Deaths) कर रहा है.

यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब से अब तक 51 लोगों की मौत (51 Death Due to Poison Liquor) हो चुकी है. हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक 51 मौतों के बाद भी प्रशासन की तरफ से सिर्फ 25 मौतों की ही पुष्टि की गई है. बतादें कि शुक्रवार को अलीगढ़ के करसुआ गांव(Karsua village)  में जहरीली शराब पीने के बाद मौतों का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं  एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

खबर के मुताबिक अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन मौतों का कम आंकड़ा बता रहा(Admin Confirm Only 25 Death)  है. वहीं 50-50 हजार के इनामी फरार चल रहे ठेकेदारों का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी (6 Arrested) हो चुकी है, जिसमें मुख्य आरोपी की पत्नी भी शामिल है. वहीं लापवाही के आरोप में कई अधिकारियों को भी सस्पेंड किया जा चुका है.

अब तक 51 लोगों का हुआ पोस्टमार्टम

शनिवार रात तक 51 लोगों का पोस्टमार्टम किया गया है. लगातार शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं प्रशासन अब भी 25 मौतों की ही पुष्टि कर रहा है. बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं गांव वालों का कहना है कि 51 से भी ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. उनका कहना है कि बिना पोस्टमार्टम के ही कई मृतकों का अंतिम संस्कार अब तक किया जा चुका है. एक दर्जन से ज्यादा लोग अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

सस्पेंड अधिकारियों को जारी हुआ नोटिस

वहीं मामले की मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है. सभी सस्पेंड किए गए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ जिले में दो बड़े शराब माफिया हैं. जिले की 511 शराब की दूकानों में से ज्यादातर यह ही लोग चलाते है. कहा जा रहा कि लॉकडाउन में इन दोनों माफिया के लोगों ने नकली देसी शराब बनाकर सरकारी बारकोड लगाकर बेची.

यह शराब स्प्रिट और कुछ केमिकल मिलाकर बनाई जाती थी. जहरीली शराब से मौतों की ये घटना अलीगढ़ के गांव करसुआ की है. गांव के लोगों का कहना है कि स्थानीय ठेके से ही सभी ने शराब खरीदकर पी थी, जिसके बाद मौतों का सिलसिला शुरू हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *