भरतपुर के पूर्व राजघराने का घरेलू विवाद आया सबके सामने, विधायक पिता के खिलाफ बेटे अनिरुद्ध सिंह ने किया ट्वीट, कहा- पिता मां के प्रति हिंसक हो गए हैं

विश्वेंद्र सिंह और दिव्या सिंह पहले बीजेपी में थे और उनका हिंदू संगठनों के प्रति भी सॉफ्ट कॉर्नर रहा है. RSS प्रमुख मोहन भागवत जब भरतपुर आए थे, तब विश्वेंद्र सिंह उनसे मिलने भी गए थे.

राजस्थान के भरतपुर के पूर्व राजघराने के बीच चल रहा घरेलू विवाद अब खुलकर सबके सामने आ गया है. विधायक और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने अपने ही पिता के खिलाफ आवाज बुलंद कर ली है. अनिरुद्ध ने अपने पिता के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनके पिता, उनकी मां के प्रति हिंसक हो गए हैं, वो शराबी भी हो गए हैं. इस ट्वीट के बाद राजैनितक गलियारों में हड़कंप मच गया है. हालांकि अनिरुद्ध ने ये ट्वीट अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है.

अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट किया है कि ‘पिछले 6 सप्ताह से मैं अपने पिता के संपर्क में नहीं हूं. वे मेरी मां के प्रति हिंसक हो गए हैं, कर्ज ले लिया, शराबी हो गए हैं, और जो दोस्त मेरी मदद करते हैं, उनके बिजनेस बर्बाद कर दिए हैं. यह केवल राजनीतिक विचारधाराओं का अंतर नहीं है.’

विश्वेंद्र सिंह का नहीं बेटे का साथ दिया था मां ने

पूर्व राजघराने में चल रहे इस घमासान का आइडिया सभी लोगों को पहले से ही था. सभी लोग दबी जुबान में इस पर चर्चा भी कर रहे थे, लेकिन अब बेटे अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट से उन चर्चाओं पर मुहर लगा दी है. ये लड़ाई पिता और बेटे के बीच में है. जिसमें विश्वेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह बेटे अनिरुद्ध की तरफ हैं. बताया जाता है कि 2 महीने पहले विश्वेंद्र सिंह और उनके पुत्र के बीच राजनीतिक और पारिवारिक बातों को लेकर खूब झगड़ा हुआ था. इसमें दिव्या सिंह ने बेटे का पक्ष लिया था.

अनिरुद्ध ने पिता के ट्विटर अकाउंट से किए थे ट्वीट

विधायक विश्वेंद्र सिंह और उनके बेटे के बीच चल रही इस तकरार की एक मुख्य वजह सियासी है. सूत्रों की माने तो अनिरुद्ध ने पिता की इच्छा के बिना उनके ट्विटर हैंडल से ऐसे ट्वीट करवाए, जो उनकी पॉलिटिकल लाइन के खिलाफ थे. पूर्व राजघराने से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बेटे अनिरुद्ध ने पिता से बिना पूछे उनके ट्विटर हैंडल से कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ ट्वीट किए थे.

इस बात से विश्वेंद्र सिंह अपने बेटे से काफी नाराज हुए थे. क्योंकि इन ट्वीट से उनके पॉलिटिकल करियर को काफी नुकसान पहुंचा था. इसको लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ था. विश्वेंद्र सिंह ने बेटे से झगड़े के बाद अपने ट्विटर, फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद करवा दिए थे.

राजनैतिक लड़ाई पहुंची घर तक

दरअसल दोनों बाप-बेटे के राजनीतिक विचार आपस में नहीं मिलते हैं. अनिरुद्ध सिंह इन दिनों खुलकर बीजेपी, नरेंद्र मोदी के पक्ष में ट्वीट किए हैं. पिछले दो साल से अनिरुद्ध का यही ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. उनके ट्वीट बीजेपी के पक्ष में और कांग्रेस के खिलाफ होते हैं. इसे पहले विश्वेंद्र सिंह जब मंत्री थे तब भी अनिरुद्ध सिंह के कई ट्वीटों के कारण उन्हे विवादों का सामना करना पड़ा था. बेटे के इन ट्वीटस के बाद उन्हें सियासी नुकसान भी उठाना पड़ा है.

हालांकि विश्वेंद्र सिंह और दिव्या सिंह पहले बीजेपी में थे और उनका हिंदू संगठनों के प्रति भी सॉफ्ट कॉर्नर रहा है. RSS प्रमुख मोहन भागवत जब भरतपुर आए थे, तब विश्वेंद्र सिंह सार्वजनिक रूप से उनसे मिलने भी गए थे.

अनिरुद्ध ने डिलीट किया ट्वीट

अपने पिता के खिलाफ ट्वीट करने के 4 घंटे बाद ही अनिरुद्ध सिंह ने इसे डिलीट कर दिया था. इस ट्वीट को करने के बाद से ही लगातार ट्वीट पर विश्वेंद्र सिंह के समर्थन में कमेंट आ रहे थे. ज्यादातर यूजर्स ने इस पारिवारिक मामले को सार्वजनिक रूप से उछालने पर अनिरुद्ध की कड़ी आलोचना भी की. अनिरुद्ध ने ट्वीट भले डिलीट कर दिया हो, लेकिन भरतपुर के पूर्व राजपरिवार की कलह सार्वजनिक हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *