राजस्थान: BJP ने वैक्सीन की बर्बादी को लेकर फिर उठाए सवाल, कचरे के डिब्बों में मिल रही है वैक्सीन की डोज
बीजेपी ने एक बार फिर वैक्सीन डोज बर्बाद करने को लेकर सवाल उठाए हैं. बीजेपी का कहना है कि राजस्थान में कोविड के टीके कचरे के डिब्बों में फेंके जा रहे हैं.
राजस्थान में वैक्सीन को लेकर घमासान अब बढ़ता ही जा रहा है. विपक्ष लगातार गहलोत सरकार पर वैक्सीन की बर्बादी करने का आरोप लगा रहा है. तो कांग्रेस केंद्र पर वैक्सीन नहीं देने के आरोप लगा रही है. अब एक बार फिर बीजेपी ने राज्य सरकार पर वैक्सीन बर्बाद करने का आरोप लगाया है. दरअसल हिंदी अखबार दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक 8 जिलों के 35 वैक्सीनेशन सेंटरों की डस्टबिन में 500 वायल पड़े हुए मिले हैं.
दरअसल एक वायल में 10 डोज होते हैं. और अगर 500 वायल डस्टबिन में मिले हैं तो इसका मतलब है लगभग 2500 से भी ज्यादा डोज खराब हुए हैं. इसी के ही साथ हैरानी की बात तो यह है कि इन 500 वायल में से ज्यादातर वायल 20 से 75% तक भरे मिले हैं.
BJP ने उठाए सवाल
बीजेपी ने एक बार फिर वैक्सीन डोज बर्बाद करने को लेकर सवाल उठाए हैं. बीजेपी का कहना है कि ‘राजस्थान में कोविड के टीके कचरे के डिब्बों में फेंके जा रहे हैं. एक तरफ राहुल गांधी वैक्सीन को लेकर रोज नसीहत देते हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस की सरकारों में टीके बर्बाद किए जा रहें हैं. झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान इसकी मिसाल हैं.’ वहीं बीजेपी ने ये भी कहा है कि कांग्रेस खुद ही कोविड के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रही है.
11.50 लाख से ज्यादा डोज हुए हैं बर्बाद
केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में 16 जनवरी से 17 मई तक 11.50 लाख से ज्यादा कोविड डोज बर्बाद हुए हैं. हालांकि वैक्सीन की बर्बादी पर भी राज्य और केंद्र सरकार के अपने-अपने आंकड़े हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि प्रदेश में वैक्सीन वेस्टेज केवल 2% है, जबकि अप्रैल में केंद्र ने 7% और 26 मई को 3% वैक्सीन खराब होना बताया है.