.दुल्हन तलाश रहे हैं तो सावधान

विज्ञापन एजेंसी भी फर्जी: दो हजार रुपए फीस के लेकर दुल्हन का मोबाइल नंबर देती…
दुल्हन तलाश रहे हैं तो सावधान!
अब विज्ञापन देकर कर रहे ऑनलाइन ठगीअनजान से नहीं लें मददमदद का झांसा, एटीएम कार्ड बदल कर रहे खाता साफएजेंसी ने पहले विधवा शिक्षिका के नंबर दिए, जालसाजी की शिकायत पर दूसरी से बात कराई2,000 गंवाए…सतर्कता से बचाए 40 हजार

दुल्हन तलाश रहे हो तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इन्होंने ठगी का तरीका बदल लिया है। पहले शादी करने के बाद लुटेरी दुल्हन घर से कीमती सामान समेट ले जाती थी। लेकिन अब गिरोह शादी कराने के लिए विज्ञापन एजेंसी खोलकर ऑनलाइन ठगी कर रहा है। ठगी के शिकार हुए मानसरोवर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह कैसे उनके जाल में फंसे और सतर्कता से वक्त रहते बड़ी ठगी से बच भी गए। जानिए उन्हीं की जुबानी-

जयपुर. एटीएम बूथ पर रुपए निकालने जाएं तो रहें सावधान! वहां पर कोई भी अनजान व्यक्ति मददगार बनकर आपके साथ ठगी कर सकता है। इन दिनों शहर में ऐसी ही वारदात सामने आ रही हैं। विशेषतौर पर बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है। उनका एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकाले जा रहे हैं। कई मामले दर्ज होने के बाद भी पुलिस जालसाजों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

बातों में उलझाकर बदलते हैं कार्ड

दरअसल एटीएम बूथ में रुपए नहीं निकल पाने की स्थिति में पहले से खड़े जालसाज कार्ड धारक को बातों में उलझा लेते हैं। वे रुपए निकालने में मदद के बहाने पिन नंबर भी देख लेते हैं और एटीएम कार्ड भी बदल लेदे हैं। इसके बाद रुपए नहीं निकलने का हवाला देकर चले जाते हैं। पीड़ित को कार्ड बदलने का पता भी तब चलता है जब खाते से रुपए निकाले जाने का संदेश आता है।

ये मामले आए सामने

मालपुरा गेट: विधायकपुरी थाने के कांस्टेबल शिवराज सिंह ने 9 मई को नगर निगम रोड सांगानेर में एटीएम बूथ का उपयोग किया था। वहीं पर किसी ने कार्ड बदलकर 40 हजार रुपए निकाले।

जवाहर सर्कल: श्रीराम नगर निवासी हेमराज बैरवा 19 मई को दुर्गापुरा में एटीएम बूथ पर गए थे। इस दौरान किसी ने कार्ड बदलकर 2 लाख 5 हजार रुपए निकाल लिए।

सांगानेर: 20 मई को बुजुर्ग रमेश चंद टेलर का भी सांगानेर स्थित एटीएम बूथ पर कार्ड बदल लिया गया। बाद में पता चला कि उस कार्ड से किसी ने 40 हजार रुपए निकाल लिए हैं।

वैशाली नगर: 74 वर्षीय भवानी शंकर मीणा 23 मई को चांद बिहारी नगर स्थित एटीएम से रुपए निकालने गए थे। मदद के बहाने किसी ने कार्ड बदलकर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली।

दूसरी महिला से बात करने पर हुआ संदेह

परिवादी ने विज्ञापन एजेंसी में पुन: कॉल करके संपर्क कर महिला की शिकायत की। तब रेलवे में अकाउंटेंट बताते हुए पूजा वर्मा नाम की दूसरी महिला का मोबाइल नंबर दे दिया। पूजा से बात की तो उसने जयपुर के एक गर्ल्स कॉलेज में पढ़ना बताया, लेकिन कॉलेज का पता गलत बताया। तब ठगी का गिरोह होने का विश्वास हो गया।

पूछताछ पर टोका

पूजा ने कॉलेज का पता गलत बताया इसके लिए टोका तो उसने कहा कि उसके बारे में पूछताछ करते रहोगे या फिर खुद के बारे में कुछ बताओगे। झूठ पकड़े जाने पर पूजा ने फोन काट दिया। पीड़ित ने बताया कि विज्ञापन देने वाली एजेंसी, श्रीपांडे व पूजा के नंबर छत्तीसगढ़ के निकले।

15 मइर् को विधवा महिला से शादी करने का एक विज्ञापन देखा मोबाइल पर संपर्क किया। 2000 रुपए फीस के जमा करवाने के बाद विज्ञापन कंपनी ने सीकर निवासी 52 वर्षीय श्री पांडे नाम की महिला के मोबाइल नंबर दिए और कहा कि वह विधवा है और अभी द्वितीय ग्रेड शिक्षिका है। श्री पांडे दूसरी शादी करना चाहती है। श्री पांडे के मोबाइल पर उससे बात की तो वह शादी के लिए तैयार हो गई। वाट्सऐप पर मीठी-मीठी बातें करने लगी। महिला ने मिलने के लिए कुछ दिन बाद सीकर बुलाया। सीकर जाने से एक दिन पहले महिला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उसकी मौसी की मौत हो गई और वहां जा रही है। कुछ दिन बाद श्री पांडे ने छत्तीसगढ़ से सीकर के लिए रवाना होना बताया। कुछ देर बाद फोन कर कहा कि रास्ते में उसकी कार खराब हो गई। मैकेनिक सही करने के 40 हजार रुपए मांग रहा है। कुछ दिन अपनी शादी होने वाली है, इसलिए मौसा के बैंक खाते में 40 हजार रुपए जमा करवा दो। तब शक हुआ और सीकर में बताए गए घर के पते और स्कूल की तस्दीक करवाई। लेकिन दोनों ही फर्जी निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *