सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, रोजगार और व्यापार को लेकर अगले साल होगा महोत्सव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। युवाओं के रोजगार और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल के नाम से बड़ा आयोजन करने जा रही है। ये आयोजन अगले वर्ष राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अब तक देश में इस तरह का शॉपिंग को लेकर महोत्सव आयोजित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली को प्रजेंट करने का एक खास मौका होगा।
30 दिन चलेगी दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल
सीएम केजरीवाल ने बताया कि, दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल अगले वर्ष यानी 28 जनवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक पूरे 30 दिन के लिए आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
– देश और दुनिया से आएंगे टॉप आर्टिस्ट को आमंत्रित किया जाएगा
– 30 दिन के दौरान 200 कंसर्ट्स आयोजित किए जाएंगे
– स्पेशल ओपनिंग और स्पेशल क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, इसमें भी जाने माने कलाकार हिस्सा लेंगे
– फेस्टिवल के दौरान स्पेशल Food बॉक्स लगाए जाएंगे, जिसमें दिल्ली और देशभर के नामी रेस्त्रां शामिल होंगे
– पूरी दिल्ली को बाजारों की तरह सजाया जाएगा
– हेवी डिस्काउंट दिये जाएंगे
– आध्यत्म, गेमिंग, टेक्नोलॉजी, वेलनेस हेल्थ सबपर प्रदर्शनी होगी।
सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को इससे बड़ा बूस्ट मिलेगा। राजधानी के व्यापारियों के लिए भी ये एक बहुत बड़ा मौका होगा।
इसके साथ ही इससे हजारों रोजगार पैदा होंगे। दिल्ली के सीएम बोले कि यह ऐसा फेस्टिवल होगा, जिससें दिल्ली के लोग व्यापारी, सरकार सब मिलकर एक पार्टनर के रूप में काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि, दिल्ली वाले इसकी मेजबानी की तैयारी शुरू करें और बाहर वाले अगले साल 30 दिनों के बीच यहां आने के लिए अभी से टिकट बुक करवा लें।