तेजाब में बच्चे को डुबाकर मारने वाला ‘खतरनाक अपराधी’ जेल से रिहा, 100 लोगों की हत्या की बात स्वीकारी, इटली में भारी गुस्सा
कुख्यात अपराधी जोवानी ब्रुस्का (Giovanni Brusca) को 1996 में गिरफ्तार किया गया था. खुद की सजा कम कराने के लिए वो सरकारी गवाह तक बन गया.
Italy Mafia Boss Giovanni Brusca Released From Jail: इटली में माफिया बॉस के नाम से जाना जाने वाला जोवानी ब्रुस्का (Giovanni Brusca) जेल से रिहा हो गया है. उसने ऐसे अपराध किए हैं, जिनके बारे में सुनकर दुनिया हैरान है. इन अपराधों में 100 लोगों की हत्या से लेकर एक बच्चे को तेजाब में डुबोना तक शामिल है. उसे ‘जनता का कातिल’ तक करार दिया गया है. ब्रुस्का ने 100 लोगों की हत्या की बात खुद स्वीकार की थी. उसने जिन लोगों की हत्या की उनमें शीर्ष अभियोजक जोवानी फैल्कन भी शामिल हैं. जिन्होंने और भी कई बड़े माफियाओं के खिलाफ मुकदमे लड़े थे.
ब्रुस्का ने मुखबिर की भूमिका भी निभाई है और अपने साथी गुंडों को पकड़वाने में मदद की है. वह 25 साल तक जेल में कैद रहा. 64 साल का ब्रुस्का सिसिली के माफिया संगठन कोसा नोस्त्रा का अहम सदस्य था. उसने साल 1992 में एक गाड़ी को बम से उड़ा दिया था (Giovanni Brusca Releaded From Jail). इस घटना से पूरा देश इसलिए भी स्तब्ध हुआ क्योंकि उसमें माफियाओं के खिलाफ जांच करने वाले अहम जांचकर्ता सवार थे. जोवानी फैल्कन भी उसी में बैठे थे. ये हत्या देश की सबसे निर्मम हत्याएं मानी जाती हैं. ब्रुस्का ने सड़क के नीचे आधा टन विस्फोट लगाया था.
कार में बम धमाका कराया
हमले में जान गंवाने वाले अन्य लोगों में फैल्कन की पत्नी और तीन बॉडीगार्ड शामिल थे. हत्याओं का ये सिलसिला यहीं नहीं रुका. कार बम धमाके की घटना के तीन महीने बाद फैल्कन के साथ काम करने वाले पाओलो बोरसेलीनो को भी मार दिया गया. इस तरह की लगातार होती घटनाओं ने इटली को हिलाकर रख दिया था (Who is Giovanni Brusca). जिसके बाद देश में नए और सख्त माफिया-रोधी कानून लागू किए गए. जिन सैकड़ों लोगों की हत्या की गई उनमें सबसे निर्मम हत्या 11 साल के जुसेपे डी मैटियो की थी. इस बच्चे की हत्या इसलिए की गई क्योंकि इसके पिता ने कथित तौर पर ब्रुस्का को धोखा दिया था.
क्या हुआ बच्चे के साथ?
ब्रुस्का ने पहले इस बच्चे का अपहरण किया, फिर उसे खूब प्रताड़ित किया. इसके बाद बच्चे का गला घोंटा और उसका शरीर तेजाब में डाल दिया (Murderer Giovanni Brusca). बच्चे की लाश को परिजन दफन भी नहीं कर पाए थे. इस कुख्यात अपराधी को 1996 में गिरफ्तार किया गया था. खुद की सजा कम कराने के लिए वो सरकारी गवाह तक बन गया. फिर उसने अपनी छवि सुधारने के लिए 1980 और 1990 के दशक में माफिया हमलों के लिए जिम्मेदार अन्य अपराधियों को पकड़वाने में मदद की थी.