अलीगढ़ शराब कांड के 1लाख इनामी का बीजेपी कनेक्शन, मंत्रियों के साथ फोटो वायरल
अलीगढ़ में जहरीली शराब से 98 मौतों का आरोपी व 1 लाख के इनामी ऋषि शर्मा का बीजेपी कनेक्शन भी उजागर हो गया है। हाल में ही वह पंचायत चुनाव में जवां के गांव पला कस्तली से निर्विरोध बीडीसी भी चुना जा चुका है। सोशल मीडिया एकाउंट में राज्यमंत्री संदीप सिंह सहित कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो बयां कर रहे हैं कि किस तरह से राजनीतिक संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था। अब यह फोटो खूब वायरल हो रहे हैं।
अलीगढ़ शराब कांड के आरोपी जवां निवासी ऋषि शर्मा भाजपा का सदस्य होने के साथ ही वर्तमान में सक्रिय नेताओं में से एक है। पूर्व में बसपा सरकार में दबदबा रखते हुए पत्नी रेनू जवां ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जिताया था। बसपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व मंत्री जयवीर सिंह जब भाजपा में शामिल हुए तो ऋषि भी पार्टी में शामिल हो गए थे। इतना ही नहीं भाजपा शासन काल में ही उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) जवां का चेयरमैन भी बनाया गया था। 1 लाख के ईनामी भाजपा नेता के सोशल मीडिया एकाउंटेंट पर तमाम पोस्ट भाजपा के दिग्गज नेताओं के फोटो के साथ भरे पड़े हैं।