राजस्थान: घर के बाहर अंबेडकर का पोस्टर लगाने पर युवकों ने कर दी दलित की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले में दो युवकों ने भीम आर्मी के 22 वर्षीय सदस्य विनोद बामनिया के घर के बाहर लगे पोस्टर को फाड़ दिया था. इसपर उसने और उसके परिवार ने आपत्ति जताई थी.
राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले में एक घर के बाहर लगे बीआर अंबेडकर (BR Ambedkar) के पोस्टर को लेकर कुछ दिन पहले एक विवाद हो गया था. पोस्टर पर उभरा विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों के एक समूह ने 22 वर्षीय दलित व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने बताया कि मामले में गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि बताया कि 24 मई को अनिल सिहाग और राकेश सिहाग ने भीम आर्मी के 22 वर्षीय सदस्य विनोद बामनिया के घर के बाहर लगे पोस्टर को फाड़ दिया था. इसपर उसने और उसके परिवार ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद मामले में स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया और आरोपी के परिवार के सदस्यों ने उसी दिन अपनी ओर से माफी मांग ली थी.
चार-पांच युवकों ने मिलकर किया था हमला
इसके बाद पांच जून को पोस्टर फाड़ने वाले युवक ने चार और लोगों को इकठ्ठा कर विनोद बामनिया पर हमला करने का प्लान बनाया. इस हमले में बामनिया गंभीर घायल हो गया था. पीड़ित को गंभीर हालत में श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल सिहाग, राकेश सिहाग, सक्षम और हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल दो लोग अभी भी फरार हैं, उन्हें पकड़ने का प्रयास जारी है. जल्द ही वो दोनों भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.