लड़कियों को न दें मोबाइल, इससे बढ़ते हैं अपराध,’ UP महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी का बेतुका बयान
यूपी महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने अलीगढ़ में कहा कि युवतियों के मोबाइल चेक नहीं किए जाते. घरवालों को पता नहीं होता कि वो किस से बात कर रही हैं. इसके बात मोबाइल पर बात करते-करते वो लड़कों के साथ भाग जाती हैं
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी का बयान काफी चर्चाओं में है. यूपी महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने अलीगढ़ में कहा कि महिलाओं द्वारा मोबाइल इस्तेमाल करने की वजह से उनके खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. मीना कुमारी ने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर समाज को खुद गंभीर होना होगा. ऐसे मामलों में मोबाइल एक बड़ी समस्या है. युवतियां घंटों मोबाइल पर बात करती हैं, लड़कों के साथ उठती बैठती है. इन सब चीजों से महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि युवतियों के मोबाइल चेक नहीं किए जाते. घरवालों को पता नहीं होता कि वो किस से बात कर रही हैं. इसके बात मोबाइल पर बात करते-करते वो लड़कों के साथ भाग जाती हैं. मीना कुमारी ने लोगों से अपील कि है कि लड़कियों को मोबाइल न दिए जाएं. अगर मोबाइल दें भी तो पूरी मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि इसमें मां की बड़ी जिम्मेदारी है. अगर बेटी बिगड़ती है तो उसकी जिम्मेदार मां ही है.
अक्सर आते हैं बेतुके बयान
इसके बाद अब हर तरफ इस बयान की आलोचना हो रही है. पूरे देश में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में महिला आयोग द्वारा इस तरह के बयान को लेकर लोगों में गुस्सा है. सोशल मीडिया पर लगातार लोग मीना कुमारी को इस बयान को लेकर घेर रहे हैं. पहले भी महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को लेकर कभी कपड़े, मोबाइल और अन्य कारणों को लेकर बयान दिया जाता है.