क्या हाई ऑक्सीजन ने ही वार्ड में आग को और भड़काया…झांसी अग्निकांड ?

क्या हाई ऑक्सीजन ने ही वार्ड में आग को और भड़काया… झांसी अग्निकांड की असली वजह क्या?

झांसी में लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज है. यहां अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. हादसे की मुख्य वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है. वहीं, अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि आग लगने के दौरान सेफ्टी अलार्म ही नहीं बजा था

क्या हाई ऑक्सीजन ने ही वार्ड में आग को और भड़काया... झांसी अग्निकांड की असली वजह क्या?

झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 मासूम बच्चों की हुई मौत Photo: X/@AHindinews
उत्तर प्रदेश के झांसी के लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में भीषण आग लग गई. इस हादसे में शिशु वार्ड में भर्ती 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई, वहीं 16 मासूम गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इन बच्चों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इसी वजह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई और सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हालांकि, इस हादसे को लेकर एक और नई बात सामने आ रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *