प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से योगी आदित्यनाथ की मुलाकात जारी, सियासी अटकलें तेज
इससे पहले गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे बैठक चली थी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में शीर्ष नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. थोड़ी देर बाद योगी आदित्यनाथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी मुलाकात करेंगे. इन बैठकों के बाद यूपी में कैबिनेट विस्तार की भी अटकलें लगाई जा रही हैं.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पहुंचकर आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक, तकरीबन डेढ़ तक तक चली शाह से मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की.
इन मुलाकातों के जरिए पार्टी के भीतर विधायकों और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने की कवायद हो रही है. साथ ही बीजेपी अपने पूर्व सहयोगियों को भी साथ लाने की कोशिश करने में लगी है. गुरुवार को योगी आदित्यनाथ से बैठक के दौरान ‘अपना दल’ की अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी अमित शाह से मिलने पहुंची थीं. पटेल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले पहले कार्यकाल में केंद्र सरकार में मंत्री थीं.
योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने मुख्यमंत्री के शीर्ष नेताओं से मुलाकात को लेकर टीवी9 भारतवर्ष पर कहा कि हमारे यहां इस तरह की बैठकें होती रहती है. उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी सबका साथ और सबके विश्वास पर काम करती है. हमारा संगठन अनुशासित है. भरोसे की कोई कमी नहीं है.”
विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की समीक्षा
योगी आदित्यनाथ के अचानक दिल्ली पहुंचने से अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी. दोनों नेताओं ने इस दौरान राज्य सरकार के मंत्रियों और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात की थी.
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी और विधान परिषद के सदस्य एके शर्मा भी दिल्ली में मौजूद हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने पार्टी के कुछ केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की थी. एके शर्मा को प्रधानमंत्री मोदी का करीबी समझा जाता है. दो दिन पहले जितिन प्रसाद भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी सकती है.