UP: ‘खतरा बताने के बाद भी सोई रही सरकार’, पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत के बाद प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला

प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि क्या पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव (Journalist Sulabh Death) के परिवार के आंसुओं का कोई जवाब यूपी सरकार के पास है.

प्रतापगढ़ के मेदनीगंज के एक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालत में मौत (Journalist Sulabh Srivastava Death) के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार (Priyanka On Yogi Govt) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकार के अपनी जान को खतरा बताने के बाद भी सरकार सोई रही. प्रियंका गांधी का कहना है कि शराब माफिया अलीगढ़ से प्रतापगढ़ तक मौत का तांडव कर रहे हैं और योगी सरकार ने चुप्पी साध रखी है.

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर सवाल किया कि क्या पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिवार के आंसुओं का कोई जवाब यूपी सरकार के पास है. उन्होंने कहा कि पत्रकार सच्चाई उजागर करें. खतरे को लेकर पहले आगाह करें…सरकार सोई हुई है. क्या जंगलराज को पालने-पोषने वाली यूपी सरकार के पास सुलभ श्रीवास्तव के परिवार के आंसुओं का कोई जवाब है.

‘प्रतापगढ़ तक शराब माफियाओं का आतंक’
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत

बतादें कि पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की रविवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना के समय वह एक कवरेज करके अपनी बाइक से वापस लालगंज लौट रहे थे. उनके सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस अधिकारियों को एक चिट्ठी लिखी थी. और अगले ही दिन उनकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

योगी सरकार पर हमलावर प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इसी घटना को लेकर अब योगी सरकार पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि पत्रकार ने जान का खतरा बताया उसके बाद भी सरकार ने कुछ नहीं किया. शराफ माफियाओं का तांडव अलीगढ़ से लेकर प्रतापगढ़ तक बढ़ता जा रहा है और सरकार लगातार सो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *