Madhya Pradesh: मुरैना में नकली दूध बनाने वाली फैक्टरी पर पुलिस ने मारा छापा, भारी मात्रा में केमिकल बरामद, संचालक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस ने नकली दूध बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मारा है. इस दौरान पुलिस को फैक्टरी से भारी मात्रा में केमिकल मिले हैं. पुलिस ने फैक्टरी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस (Morena Police) ने दूध माफिया पर बड़ा कार्रवाई की है. रविवार को पुलिस ने एक फैक्टरी पर छापा मारा यहां केमिकल मिलाकर सिंथेटिक दूध (Synthetic Milk) बनाने का काम चल रहा था. फैक्टरी में आरएम केमिकल, हाइड्रजन पैराक्साइड, रिफाइंड पामोलीन ऑयल और रिफाइंड मिलाकर नकली दूध बनाने का काम चल रहा था. पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में नकली दूध बनाने की सामग्री जब्त की है. साथ ही फैक्टरी संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस मामले में एक अन्य आरोपी की तालाश में जुटी है. ये फैक्टरी रामसहाय शर्मा निवासी पिडावली की है. हैरान करने वाली बात ये है कि रामसहाय के यहां पहले भी पुलिस ने छापा मारकर नकली दूध बनाते पकड़ा था. सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के बाद राज्य में पिछले दिनों मिलावट को लेकर कई जगह कार्रवाई की गई. लेकिन जैसे की कार्रवाई बंद होती है, वैसे ही फिर से से कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं.

भारी मात्रा में केमिकल बरामद

मुरैना की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इस फैक्टरी पर रविवार दोपहर पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने कहा से 12 नीली कैन, नकली दूध बनाने के लिए 12 कैमिकल के ड्रम, हाइड्रोजन पैराक्साइट, 26 लीटर आरएम केमिकल, 32 लीटर रिफाइंड पामलीन ऑयल, 15 पैक टिन जब्त किए हैं. पुलिस की छापेमारी के दौरान फैक्टरी में तीन लोग मौजूद थे. पुलिस को देखते ही लोग वहां ले भाग गए. इसके बाद पुलिस ने संचालक रामसहाय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य आरोपी देवेंद्र शर्मा की तलाश जारी है.

धड़ल्ले से चल रहा था अवैध कारोबार

डेयरी संचालक रामसहाय पर दो साल पहले भी कार्रवाई की गई थी. इसके बाद भी रामसहाय अवैध कारोबोर धड़ल्ले से करता रहा. रासहाय कई सालों से नकली दूध बनाने के कारोबार कर रहा है. लेकिन वो हमेशा पुलिस की नजरों से बचकर नकली दूध की सप्लाई का काम किया करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *