gwalior अनूठी पहल:महाराजपुरा सर्किल में जमीन के नाम पर 3 साल में ठगी के 97 केस, अब घर-घर जाकर पुलिस बताएगी ठगों से कैसे बचें

  • हजीरा, महाराजपुरा और पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में जालसाजी रोकने की कवायद

शहर में जमीन के नाम पर जालसाजी के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कई तो ऐसे लोग हैं, जिन्हें सरकारी जमीन तक का सौदा कर दिया गया। ऐसे लोग जीवनभर की पूंजी गंवा चुके हैं। तीन साल में ऐसे 97 केस महाराजपुरा सर्किल के हजीरा, महाराजपुरा और पुरानी छावनी थाने में दर्ज हुए हैं। यहां सैकड़ों आवेदन तो अभी लंबित हैं।

इस कारण महाराजपुरा सर्किल के सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने लोगों को इस जालसाजी से बचाने के लिए अनूठी पहल की है। अब तीनों थानों के पुलिसकर्मी घर-घर जाकर बताएंगे कि जमीन के नाम कैसे-कैसे जालसाजी हो रही है, कैसे पता लगा सकते हैं जमीन बेचने वाले के ही नाम है या फिर सरकारी। भदौरिया ने बताया कि राजस्व, जीडीए, हाउसिंग बोर्ड के अफसरों से भी बात करेंगे, जिससे उनके कर्मचारी भी इस मुहिम में शामिल होकर लोगों को ठगी से बचा सकें। एक-दो दिन में इसकी शुरुआत हो जाएगी। भदौरिया ने बताया कि महाराजपुरा, हजीरा और पुरानी छावनी क्षेत्र में ऐसे मामले बढ़ने की वजह यह भी है कि यहां रहने वाले कई लोग आसपास के ग्रामीण इलाकाें के हैं। अधिकांश सैनिक, अर्द्ध-सैनिक बलों के जवान और रिटायर्ड फौजी व उनके परिजन हैं, जिनके साथ सबसे ज्यादा ठगी हुईं हैं।

इस तरह की पहल दूसरे क्षेत्रों में भी कराएंगे
तीन दिन पहले भी संभागायुक्त ने वर्चुअल बैठक के दौरान निर्देश दिए थे कि सभी विभाग मिलाकर सप्ताह में एक दिन अलग-अलग क्षेत्रों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दें और जमीन संबंधी जो भी मामले हैं, उनका तत्काल निराकरण करें। जिस तरह महाराजपुरा सर्किल में शुरुआत हो रही है, उस तरह की पहल दूसरे क्षेत्रों में भी कराएंगे। इस संबंध में कलेक्टर और अन्य विभागों के अफसरों से चर्चा कर इसे अमल में लाएंगे। -अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *