मुख्यमंत्री जी… ये भीड़ तीसरी लहर के लिए बुलाई है?:

गोरखपुर में CM योगी बोले- यूपी में कोरोना समाप्ति की ओर; सामने उमड़ी भीड़ ने बेपरवाह होकर कोविड प्रोटोकॉल तोड़े

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिन के दौरे पर हैं। सोमवार को आखिरी दिन उन्होंने तरकुलानी रेगुलेटर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्य के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी थे। इसके लिए भव्य मंच सजाया गया। 5-6 हजार की भीड़ बटोरी गई।

सीएम योगी ने कहा कि पिछले लगभग डेढ़ साल से देश और दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है। हमने जीवन व जीविका बचाने के लिए जो अभियान चलाया, उससे कोरोना प्रदेश में लगभग समाप्ति की ओर है। इस दौरान मंच पर मौजूद नेता मास्क में थे, लेकिन भीड़ ने कोविड प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन किया।

कोरोना की दूसरी लहर में सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी संक्रमित हुए थे। सीएम खुद भी लोगों को कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर सचेत करते रहते हैं। हालांकि, उनके ही कार्यक्रम में अधिकांश लोग बिना मास्क के दिखे। सोशल डिस्टेंसिंग की बजाय एक जगह भीड़ दिखी। ऐसे में इस बात की संभावना से कतई इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले दिनों में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।

दीप जलाकर सीएम योगी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे।

तरकुलानी प्रोजेक्ट से 32 हजार की आबादी को बाढ़ से मिलेगी निजात

  • सीएम योगी ने कहा, तरकुलानी रेग्युलेटर के आज के लोकार्पण कार्यक्रम में बाढ़ से जुड़ी 145 करोड़ से अधिक की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है। 2009 में जब यहां आया था तो लोग कहते थे कि तरकुलानी रेग्युलेटर बन जाय तो मैं सोचता था कि इसका फायदा क्या है? तब बाढ़ में खोराबार का ये क्षेत्र बाढ़ में डूब जाता था। आज जब यहां पर तरकुलानी रेग्युलेटर का शुभारम्भ हो रहा है, तो यह 32 हजार की आबादी को बाढ़ से बचाएगा।
  • योगी ने कहा, केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होती है तो कार्य समय पर पूरा होता है। पिछला डेढ़ साल पूरी दुनिया के लिए बहुत खराब रहा। जाने कितने लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए। गोरखपुर में कोरोना के समय एक-एक व्यक्ति की चिंता के साथ विकास के काम भी करते रहना है। यानी जीवन और जीविका दोनों को बचाना है। दुनिया के अंदर 135 करोड़ का भारत देश और अमेरिका में 33 करोड़ की आबादी में भी भारत से दोगुनी मौतें हो गई।
  • सीएम योगी ने कहा, ‘अमेरिका में भारत से अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है, फिर भी मोदी जी के नेतृत्व में हमने जीवन और जीविका को भी बचाया है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान से आते हैं। उन्होंने यहां बाढ़ की विभीषिका देखी। मैंने उनसे कहा कि ये पानी आप अपने यहां ले जाएंगे तो उन्हें पानी मिल जाएगा और यहां के लोगों को बाढ़ से निजात मिलेगी। साथ ही 2838 हेक्टेअर कृषि भूमि को फायदा मिलेगा। वो दिन भी आएगा जब हर घर नल योजना घर-घर पेयजल उपलब्ध कराना है। बुंदेलखंड में भी काम शुरू हो गया है। मस्तिष्क ज्वर का कारण यही था। एक गंदगी और दूसरा शुद्ध पेयजल न होना’।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उमड़ी हजारों की भीड़।

मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद फरियाद सुनी

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे थे। सोमवार की सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सबसे पहले गुरु गोरखनाथ की पूजा की फिर महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया। मुख्यमंत्री योगी गोशाला गए और गायों को गुड़ व चना खिलाया। इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। इसके बाद सीएम योगी ने हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में करीब 150 फरियादी आए थे। मुख्यमंत्री योगी एक-एक कर फरियादियों के पास गए। सबकी समस्याएं सुनीं और सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

गोरखनाथ मंदिर में फरियादियों की शिकायत सुनते मुख्यमंत्री योगी।
गोरखनाथ मंदिर में फरियादियों की शिकायत सुनते मुख्यमंत्री योगी।

सीएम के जाने के बाद भी सुनी गई फरियाद
करीब डेढ़ घंटे चले जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री मंदिर स्थित आवास में चले गए, लेकिन इस दौरान भी मंदिर परिसर में फरियादियों की भीड़ लगी रही। ऐसे में अन्य फरियादियों की समस्या मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह ने सुनी। इस दौरान कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एडीजी अखिल कुमार, एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *