जासूसी मामले में बीजेपी पर हमलावर अखिलेश यादव-निजी बातों को सुनना निजता के अधिकार का उल्लंघन
विदेशी मीडिया का आरोप है कि दुनिया की कई सरकारें खास पेंगसन सॉफ्टवेयर के जरिए पत्रकारों और बड़ी हस्तियों की जासूसी (Phone Tapping) करवा रही हैं.
खास पेंगासन सॉफ्टवेयर से पत्रकारों और फेमस हस्तियों के फोन टैपिंग (Phone Tapping Case) की बात इन इनों राजनीतिक गलियारों में तेजी से उठ रही है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसे निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया है. इसके साथ ही उन्होंने इसे लेकर बीजेपी पर भी हमला बोला है.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि फोन टैपिंग कर जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये काम बीजेपी (BJP) करवा रही है तो ये दंडनीय है. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार ये कहती है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर उसकी नाकामी है.
‘जासूसी निजता के अधिकार का उल्लंघन’
अखिलेश यादव ने कहा कि फोन से जासूसी करवाना एक लोकतांत्रिक अपराध है. बता दें कि खास पेंगासन सॉफ्टवेयर से पत्रकारों के फोन टैपिंग की बात इन दिनों काफी जोरों पर है. विदेशी मीडिया का आरोप है कि दुनिया की कई सरकारें खास पेगसन सॉफ्टवेयर के जरिए पत्रकारों और बड़ी हस्तियों की जासूसी करवा रही हैं. जब से यह बात सामने आई है भारत की सांसद में भी इस मामले पर खूब चर्चा हो रही है.
पेंगसन सॉफ्टवेयर से जासूसी का आरोप
विदेशी मीडिया के दावे के मुताबिक भारत सरकार भी पेंगसन सॉफ्टवेयर के जरिए पत्रकारों और नामचीन हस्तियों की जासूसी करवा रही है. लेकिन भारत सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया है. वहीं आरजेडी समेत कई पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बना रही हैं