नवजात की खरीद-फरोख्त मामला:डॉ. सोनी का स्वाति फार्मा सील, अस्पताल को छोड़ा; मामला गंभीर होने के बावजूद आरोपी डॉक्टर-स्टाफ को पुलिस ने छोड़ा, आईजी बोले- जांच कराएंगे

खंडवा में नवजात की खरीद-फरोख्त मामले में आरोपी डॉक्टर रेणु सोनी के निजी अस्पताल को सील नहीं किया गया, बल्कि रविवार देर रात स्वाति फार्मा को सील कर दिया। कार्रवाई एसपी के प्रतिवेदन पर स्वास्थ्य विभाग ने की। इधर, गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने के बावजूद आरोपियों को छोड़े जाने से पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। वहीं, मुख्य आरोपी ने SP से पुलिस अधिकारी समेत कथित पत्रकारों को लाखों रुपए देने की बात भी कही। मामले में इंदौर आईजी का कहना है कि हम खुद धाराओं का परीक्षण कर मामले की जांच करेंगे।

खरगोन निवासी 16 वर्षीय बालिका से जन्मी नवजात को मेडिकल चौराहा स्थित सोनी अस्पताल की संचालिका द्वारा बेचने के मामले में खंडवा शर्मसार हुआ है। कई सामाजिक संगठनों ने आक्रोश भी जताया, लेकिन पुलिस नवजात को जन्म देने वाली मां से लेकर खरीदी करने वाले गिरोह तक नहीं पहुंच सकी है।

खास बात यह है कि पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया न रिमांड पर लिया। केवल अस्पताल संचालिका डॉ. रेणु सोनी, दवा व्यवसायी डॉ. सौरभ सोनी समेत 3 अन्य स्टॉफकर्मियों पर जेजे एक्ट, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।

इंदौर रोड पड़ावा स्थित स्वाती फार्मा को किया गया सील।
इंदौर रोड पड़ावा स्थित स्वाती फार्मा को किया गया सील।

पढ़िए.. पुलिस-पत्रकारों का पूरा हिसाब-किताब

SP विवेकसिंह के अनुसार मुख्य आरोपी डॉ. सौरभ सोनी ने अपने बयान में कथित पत्रकारों को लाखों रुपए देने की बात कही है। इसके आधार पर मामला जांच में लिया है। जबकि कथित पत्रकारों को 2 लाख नकद, 25-25 हजार का बैंक खाते में ट्रांजेक्शन समेत एक 10 लाख व दूसरा 7 लाख 70 हजार रुपए का चेक दिया है। इसमें तीन यूट्यूब चैनल और एक अखबार का पत्रकार है। इसी तरह बड़ाबम चौक स्थित कार्यालय नगर पुलिस अधीक्षक के एक अधिकारी को 20 लाख रुपए कैश देने का मामला सामने आया है। हालांकि, इसकी पुष्टि एसपी ने नहीं की है।

– मामला गंभीर है, हम परीक्षण करेंगे

इंदौर आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि नवजात की खरीद-फरोख्त का मामला गंभीर है, मामले की जांच कर धाराओं का परीक्षण किया जाएगा। मामले में यदि कथित पत्रकार व पुलिस अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *