बाराबंकी में भीषण हादसा, ट्रक ने डबल डेकर बस को मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत, 19 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा एनएच – 28 नेशनल हाईवे पर उस वक्त हुआ जब सड़क के किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जाता है कि डबल डेकर बस खराब हो गई थी इसलिए उसे सड़क के किनारे खड़ा किया गया था। अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने डबल डेकर बस में टक्कर मार दी। हादसा रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अयोध्या लखनऊ बार्डर के पास कल्याणी नदी पुल के पास हुआ।

हादसा इतना भीषण था कि टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गी। जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस अंबाला से बिहार से जा रही थी। इस बस में करीब 140 मजदूर सवार थे। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त भारी बारिश हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *