ममता बनर्जी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- पूरे देश में खेला होगा, 2024 का चुनाव मोदी बनाम देश होगा
यह पूछे जाने पर कि क्या वह विपक्ष का चेहरा होंगी, इस पर ममता बनर्जी ने कहा यह स्थिति पर निर्भर करता है. आज मेरी सोनिया जी और अरविंद केजरीवाल से मीटिंग है. संसद सत्र के बाद विपक्षी दलों की बैठक होनी चाहिए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में कहा कि पूरे देश में खेला होगा. उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव मोदी बनाम देश होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह विपक्ष का चेहरा होंगी, इस पर उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनीतिक ज्योतिषी नहीं हूं. यह स्थिति पर निर्भर करता है. आज मेरी सोनिया जी और अरविंद केजरीवाल से मीटिंग है. संसद सत्र के बाद विपक्षी दलों की बैठक होनी चाहिए.
दरअसल ममता बनर्जी दिल्ली में हैं. बुधवार को उन्होंने संसदीय दल के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि लालू जी ने कल फोन किया था. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मोदी सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होगा. यह पूछे जाने पर कि इस गठबंधन की क्या वह कमान संभालेंगी, उन्होंने कहा कि यह आने वाला वक्त तय करेगा. सोनिय गांधी भी चाहती हैं कि वपक्षी दल एकजुट हो.
सोनिया से मिलने पहुंचीं ममता
अपने दिल्ली दौरे के दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की. उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात कर बंगाल के लिए अधिक वैक्सीन की मांग की है. वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ, आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी से भी मुलाकात की. सोनिया गांधी से मिलने के लिए ममता बनर्जी पहुंची हैं.
पेगासस मामले की हो जांच
पेगासस मुद्दे को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि यह इमरजेंसी जैसे हालात हैं. फोन हैक किया गया है या नहीं इसकी जांत जरूरी है.वहीं बीजेपी के चुनावी हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हिंसा सिर्फ ड्रामा है. बंगाल में लेफ्ट पार्टियों के साथ गठबंधन पर ममता बनर्जी ने कहा कि वामपंथियों को तय करना है कि सबसे बड़ा दुश्मन कौन है. अगर केरल में यह संभव है तो भला बंगाल में क्यों नहीं.