चंबल उफान पर, 14 गांवों में अलर्ट:सिर्फ 14 दिन में हुई 407.7 एमएम बारिश; यह साल भर के कोटे का 61 फीसदी, अब तक जिले में कुल 503.7 मिमी बारिश हुई
जिले में सालभर के कोटे की 75 फीसदी बारिश अब तक हो चुकी है। 14 दिन में ही 407.7 एमएम बारिश हो चुकी है, जो साल भर के कोटे का 61 फीसदी है। जिले की सभी नदियों में भी उफान आ गया है। अटेर में चंबल नदी के किनारे 14 गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनोज कुमार सिंह ने अटेर का दौरा किया। साथ ही डूब में आने वाले ग्रामों की स्थिति जानी। वहीं सोमवार को भी बादल छाए रहे। सुबह के समय हल्की फुहार का दौर जारी रहा।
यहां बता दें जिले में मानसून सीजन में 668.3 मिलीमीटर औसत बारिश मानी जाती है। जुलाई महीने में मेहरबान हुए मानसून के बाद जिले में अब तक 503.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यानि सीजन की 75 फीसदी एक अगस्त तक दर्ज की जा चुकी है। जिले में लगातार हो रही बारिश से जहां खेत पूरी तरह लबालब हो गए हैं।
वहीं नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिले की प्रमुख चंबल नदी उफान पर आ रही है। सोमवार को उदी घाट पर चंबल नदी का जलस्तर 116.5 फीट पर दर्ज किया गया जो कि खतरे के निशान से अभी 8 फीट नीचे हैं। वहीं क्वारी नदी का जलस्तर पर लगातार बढ़ रहा है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि चंबली नदी का जलस्तर 116.5 फीट पर पहुंच गया है, 120 पर पहुंचने पर अटेर के 20 ज्यादा गांव डूूब में आ सकते हैं।
अलर्ट वाले गांवों में पहुंचे कलेक्टर, पर्याप्त राशन व दवा रखने को कहा
सोमवार की दोपहर कलेक्टर और एसपी ने उन गांवों को दौरा किया, जहां बाढ़ का खतरा है। सबसे पहले वे गांव मुकुटपुरा पहुंचे। जहां व्यवस्थाएं जांची। इसके बाद कलेक्टर, एसपी देवगिरि दुर्ग के परिसर में बने माता चौमुंडा के मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर पर रहने वाले साधु संतों की संख्या के बारे में एसडीएम उदय सिंह सिकरवार से जानकारी ली। कलेक्टर-एसपी ने नावली वृंदावन, चौम्हो, मघेरा आदि गांव का दौरा भी किया। यहां अफसरों को निर्देश दिए कि वे गांव में पर्याप्त राशन, आंगनवाड़ी केंद्रों पर दवाएं आदि रखें।
श्योपुर और विजयपुर से क्वारी नदी में आ रहा पानी, नदी किनारे के खेत डूबे
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एचएस शर्मा के अनुसार श्योपुर जिले में भारी बारिश हो रही है, जिसका असर भिंड जिले की नदियों में देखने को मिल रहा है। श्योपुर और विजयपुर से लगातार क्वारी नदी में पानी आ रहा है, जिससे क्वारी का जलस्तर बढ़ रहा है। वहीं आने वाले दिनों में अभी जलस्तर ओर ऊपर जाने की संभावना है। क्वारी नदी में जलस्तर बढ़ने से आसपास खेती करने वाले किसानों के खेत डूब में आ गए हैं। वहीं प्रशासन ने भी क्वारी नदी के गांवों के पटवारियों और कोटवारों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
14 दिन में हो गई कोटे की 61 फीसदी बारिश
मानसून की शुरुआत धीमी हुई, लेकिन सावन में बारिश के झड़ी लग गई। पिछले 14 दिन में ही ही साल भर के कोटे की 407.7 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने भिंड जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले 24 घंटे के भीतर 115 मिलीमीटर से 200 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। बता दें कि जिले में अब तक 503.7 मिलीमीटर पहले ही बारिश हो चुकी है।
आलमपुर: सोनभद्रिका नदी का रपटा बहा
आलमपुर में सोनभद्रिका नदी पर बना रपटा रविवार-सोमवार की रात बह गया है जबकि पुराना पुल नए का निर्माण करने के फेर में पहले ही तोड़ दिया गया था। इस कारण आवागमन ठप हो गया है। पुलिस ने एहतियातन बेरीकेड्स लगाकर जवान तैनात कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि निर्माणाधीन पुल का कार्य 2 साल में भी पूरा नहीं हो सका है।
दबोह: मकान ढहने से किशोरी की मौत
दबोह में सोमवार रात संतोष नायक का कच्चा मकान धराशायी हो गया। मकान के मलबे में दबने से परिवार के छह लोग घायल हो गए, वहीं बेटी प्रगति नायक (15) की मौत हो गई। साथ ही गृहस्थी का पूरा सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया। एसडीएम आरए प्रजापति ने पीडित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई है।
आलमपुर और गोहद में भी गिरे मकान
सोमवार सुबह 5.30 बजे बारिश के चलते आलमपुर नगर के वार्ड क्रमांक 1 कॉलेज तिराहा पर रामसिंह कुशवाह का कच्चा मकान धराशायी हो गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं गोहद क्षेत्र के भगवासा गांव में ग्रामीण अमृतलाल शर्मा का पक्का मकान बारिश के कारण सोमवार अल सुबह ढह गया। वहीं इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।