भिंड : एक करोड़ 12 लाख से अधिक की राशि तीन स्कूलों के प्राचार्य समेत 6 ने हड़पी
भिंड में HRA घोटाले में FIR:एक करोड़ 12 लाख से अधिक की राशि तीन स्कूलों के प्राचार्य समेत 6 ने हड़पी
भिंड जिले में शालेय शिक्षा विभाग में कर्मचारियों को दिए जाने वाले HRA (हाउस रेंट एरियल) के भुगतान में बड़ी गड़बड़ी सामने आई हुई है। भिंड जिले के तीन अलग-अलग स्कूलों के प्राचार्य ने स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर एक करोड़ 12 लाख 37 हजार 836 की आर्थिक अनियमित की है। इस राशि को इन प्रिंसिपल व उनके सहायक कर्मचारियों ने अपने नाते रिश्तेदारों की खाते में डालकर शासन को चूना लगाया है। यह मामला में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज सिटी कोतवाली में कराया है।
ये है मामला
सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक भिंड जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर लिखित आवेदन दिया था जिसमें बताया गया था कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक भिंड के प्रिंसिपल पीएस चौहान, शासकीय उमा विद्यालय अकोड़ा के प्रिंसिपल एस के गौतम, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल क्यारीपुरा भिंड के प्राचार्य एस के तायल, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राम बबेड़ी मैं तैनात अंजनकिशोर बाजपेई, एमएलबी गर्ल्स स्कूल में तैनात अविनाश सिंह भदौरिया और शासकीय उमा विद्यालय क्रमांक एक भिंड में तैनात ओम प्रकाश शाक्यवार ने मिलकर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को दिए जाने वाली हाउस रेंट एरियर की राशि को अपने नाते रिश्तेदारों की खाते में डालकर शासन के धन का दुरुपयोग किया है, जो कर्मचारी- अधिकारी इस राशि के हकदार थे उन्हें शासन की योजना से वंचित रखा है।
यह मामला शिक्षा विभाग के अफसर ने जांच के बाद सही पाया है।इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी तोमर ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायती आवेदन देकर इन सभी आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है