ग्वालियर : 311 अवैध कालोनियों में विकास शुल्क तय किया !

311 अवैध कालोनियों में विकास शुल्क तय किया, 287 में अनुमति प्रक्रिया शुरू

प्रदेश के शहरों में अवैध कालोनियों में विकास कार्य और भवन अनुज्ञा वितरण कार्यक्रम आज जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा।

  1. शहर में अभी तक 429 अवैध कालोनियों में से 311 कालोनियों के अभिन्यास एवं विकास शुल्क का निर्धारण किया जा चुका है।
  2. 287 कालोनियों में आटोमेटिक बिल्डिंग परमिशन सिस्टम (एबीपीएएस-2) अंतर्गत भवन निर्माण अनुमति की प्रक्रिया शुरू की है।
  3. शहर में वैध की गईं कालोनियों में विकास कार्य और भवन अनुज्ञा वितरण की जाएंगीं।

शहर में अभी तक 429 अवैध कालोनियों में से 311 कालोनियों के अभिन्यास एवं विकास शुल्क का निर्धारण किया जा चुका है। 287 कालोनियों में आटोमेटिक बिल्डिंग परमिशन सिस्टम (एबीपीएएस-2) अंतर्गत भवन निर्माण अनुमति की प्रक्रिया शुरू की है। अभी तक 12 भवन स्वामियों ने अनुज्ञा प्राप्त कर ली है। सिटी प्लानर पवन सिंघल ने बताया नगर निगम द्वारा नियमित की गई कालोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास कार्य प्रारंभ किए हैं। वैध हुईं अवैध कालोनियों के अभिन्यास एबीपीएएस पोर्टल एवं निगम की वेबसाइट पर अपलोड करने की कार्रवाई की जा रही है। मांगे दावे-आपत्तियां: निगम ने वार्ड क्रमांक पांच अंतर्गत बहोड़ापुर के पास उल्लास नगर कालोनी को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की है। 15 दिन के अंदर दावे-आपत्ति मांगे गए हैं। सिटी प्लानर पवन सिंघल के अनुसार मप्र नगर पालिका (कालोनी विकास) नियम 2021 अंतर्गत 31 दिसंबर 2016 के पूर्व अस्तित्व में आईं अवैध कालोनियों को नियमित किया जाना है। भू-स्वामी सुनीता पत्नी शिवप्रसाद आदि सर्वे क्रमांक 171 ग्राम किशनबाग को सूचित किया है नियमितीकरण में आपत्ति है, तो 15 दिन में प्रस्तुत कर सकते हैं।

ग्वालियर विधानसभा:

शिवशक्ति नगर, चंद्र नगर, गरगज कालोनी, हरिहर नगर, दामोदर बाग, प्रसाद नगर, गणेश कालोनी, सती विहार कालोनी, दुर्गापुरी कालोनी, न्यू तुलसी विहार, न्यू गायत्री नगर, लवकुश विहार, न्यू कुशल नगर, न्यू साकेत नगर।

ग्वालियर पूर्व

आस्था नगर, लोचन नगर, लाल साहब का बगीचा, रचना नगर, राघवपुरम, सूरी नगर, बसंत नगर, भगत सिंह नगर, राधाकृष्णपुरी, सूर्य विहार, बलराम नगर, महावीर कालोनी, त्यागी नगर, न्यू शिवहरे कालोनी, न्यू बैंक कालोनी, जगजीवन नगर, प्रगति विहार, तरूण विहार, महाराणा प्रताप नगर, हनुमान नगर, ज्योति नगर, सुरक्षा विहार, पवनसुत कालोनी, दुष्यंत नगर।

ग्वालियर दक्षिण

नारायण कालोनी, जागृति नगर, सती नगर, नवग्रह कालोनी, जनकपुरी कालोनी, अयोध्या नगरी, गिर्राज कालोनी, श्रीराम कालोनी, न्यू झूलेलाल कालोनी, मानव विहार, सांई विहार, दुर्गा कालोनी, पूजा विहार, मंगल देव नगर, न्यू श्रीकृष्ण कालोनी, किरार कालोनी, शिव कालोनी, सुदर्शन विहार, बालाजीपुरम।

ग्वालियर ग्रामीण

केलापुरी कालोनी, रामनगर कालोनी, कृष्णा नगर, शीतलापुरम, सांई नगर, गुलाबपुरी, गिर्राज कालोनी, न्यू शांति नगर, मां सरस्वती कालोनी, सांवरिया धाम कालोनी, तिरुपति नगर, पंचमुखी हनुमान नगर को नियमित किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *