बारिश ने रोकी ट्रेन, 400 यात्री फंसे . ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी शिवपुरी-गुना के बीच पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है, दोनों तरफ के ट्रैक डूबे

ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार रात 9:30 बजे से शिवपुरी के पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इलाके में चार दिन से जोरदार बारिश हो रही है। इससे आगे का ट्रैक पानी में डूब गया है। ट्रैक के दोनों तरफ पहाड़ों से झरने बह रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह रेलवे ट्रैक नहीं कोई नदी है।

यह ट्रेन सोमवार शाम 7:30 बजे ग्वालियर से रवाना हुई थी। इसमें 400 यात्री सवार हैं। ट्रेन के डिब्बों में लाइट नहीं है जिससे यात्री दहशत में हैं। उन्हें खाना-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

ये कोई नदी या नाला नहीं, गुना-शिवपुरी के बीच रेल का ट्रैक है। चार दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से यह डूब गया है।
ये कोई नदी या नाला नहीं, गुना-शिवपुरी के बीच रेल का ट्रैक है। चार दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से यह डूब गया है।

ट्रेन वापस ग्वालियर भेजी जाएगी
IRCTC की वेबसाइट पर इस ट्रेन को कैंसल दिखाया जा रहा है। इसका मतलब साफ है कि अब यहीं से यात्रियों को वापस ग्वालियर भेजा जाएगा। परेशानी यहां भी खत्म नहीं होती है। ग्वालियर से शिवपुरी के बीच मोहना पर पार्वती नदी के रपटे के ऊपर पानी बहने से यात्री सड़क मार्ग से भी ग्वालियर नहीं लौट पा रहे हैं। सुबह ही यहां फंसी एक बस को जिला प्रशासन और पुलिस ने बाहर निकलवाया है।

शिवपुरी के पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस। यह कैंसिल कर दी गई है ऐसे में ट्रैक से पानी हटते ही इसे वापस ग्वालियर भेजा जाएगा।
शिवपुरी के पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस। यह कैंसिल कर दी गई है ऐसे में ट्रैक से पानी हटते ही इसे वापस ग्वालियर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *