मध्य प्रदेश: कोरोना काल में प्रदेश में कुकुरमुत्ते की तरह खुले थे नर्सिंग होम और क्लीनिक, भोपाल में 10 अस्पतालों का किया गया लाइसेंस रद्द

भोपाल संभाग की बात करें तो 22 अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन निरस्त हुए हैं. ग्वालियर जिले के 24 और पूरे संभाग के 31 अस्पतालों पर कार्रवाई हुई है जबकि 114 अस्पतालों को नोटिस दिया गया है.

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण काल (Covid-19) के दौरान बड़े पैमाने पर निजी अस्पताल और नर्सिंग होम खोले गए थे. सिर्फ भोपाल में ही करीब 100 से ज्यादा नए अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. यह कहना गलत नहीं होगा कि कुकुरमुत्ते की तरह नर्सिंग होम और क्लीनिक खुलने लगे थे. इन अस्पतालों को लेकर कोविड-19 की संक्रमण दर कम होने के बाद कई तरह की शिकायतें स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थीं. जिसके बाद इस सिलसिले में एक कमेटी गठित करके इन अस्पतालों का ऑडिट शुरू किया गया.

इसके तहत पूरे मध्यप्रदेश के 692 अस्पतालों की जांच की गई. जिसके बाद 350 से ज्यादा अस्पतालों में अनियमितताएं पाई गईं. ऐसे 60 अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है जबकि 300 से ज्यादा अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इन अस्पतालों को पूर्व में 16 जून को भी नोटिस दिए गए थे लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने के बाद इनके लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.

किराए पर बिंल्डिंग लेकर चला रहे थे हॉस्टल

सरकार के इस फैसले के बाद जब TV9 की टीम ने ग्राउंड जीरो पर इन अस्पतालों की पड़ताल की. हमारी टीम सबसे पहले अशोका गार्डन स्थित नेचर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पहुंचे. जहां पर अस्पताल का सिर्फ बोर्ड लगा था और बिल्डिंग में एक गर्ल्स हॉस्टल संचालित हो रहा था. संचालक ने कैमरे पर आने से इंकार कर दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि अस्पताल वालों ने इस बिल्डिंग को किराए पर लिया था लेकिन इसे खाली करके कुछ दिन पहले वो जा चुके हैं.

इसके बाद हम आनंद नगर स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल पहुंचे. जहां पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे. वहां के स्टाफ ने जानकारी दी कि अस्पताल के संचालक उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि स्टाफ ने किसी तरह की कोई अनियमितता की भी बात नहीं कही. संचालक ने फोन पर प्रशासन के फैसले के खिलाफ अपील की बात कही है

भोपाल के 10 अस्पतालों के लाइसेंस रद्द

इसी तरह चावरा पैलिएटिव केयर सेंटर, हेल्थ स्टार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नेचर हॉस्पिटल, रेमसन हॉस्पिटल, साईं हॉस्पिटल, श्री राम रसिया हॉस्पिटल, विद्या श्री हॉस्पिटल, माया जनरल हॉस्पिटल, रामांश हॉस्पिटल और श्री श्याम हॉस्पिटल ये भोपाल के वो 10 अस्पताल हैं जिनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. पूरे संभाग की बात करें तो 22 अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन निरस्त हुए हैं. ग्वालियर जिले के 24 और पूरे संभाग के 31 अस्पतालों पर कार्रवाई हुई है जबकि 114 अस्पतालों को नोटिस दिया गया है. कुल 60 अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त हुआ है जबकि 301 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बड़े पैमाने पर नर्सिंग होम और अस्पताल खोले गए थे, अफसरों का कहना था की कोरोना के दौरान संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए अनुमति देने में देर नहीं की गई. ऐसे में कई अस्पताल संचालकों ने इसका गैर वाजिब फायदा उठाया. अब जब ऑडिट किया जा रहा है तो सच्चाई सामने आ रही है. मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि अस्पतालों का ऑडिट चल रहा है और इसमें कार्रवाई भी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *